शिरोमणी अकाली दल को चंडीगढ़ बड़ा समर्थन मिला,
- Posted By: Tejyug News LIVE
- चंडीगढ़
- Updated: 30 March, 2024 21:01
- 144

चंडीगढ़
शिरोमणी अकाली दल को चंडीगढ़ बड़ा समर्थन मिला, सैंकड़ों नौजवान सरबजीत सिंह झिंझर और हरदीप सिंह बुटरेला की मौजूदगी में भाजपा, कांग्रेस तथा बसपा छोड़कर अकाली दल में शामिल हुए
सुनील कुमार पांडेय
शिरोमणी अकाली दल को उस समय बहुत बड़ा समर्थन मिला जब कांग्रेस के नेता हरसिमरत सिंह सिद्धू, बसपा के नेता आकाश पुहल तथा भाजपा के नेता शरनजीत सिंह रंधावा, दविंदर सिंह तथा कृश अपने सैंकड़ों समर्थकों समेत अकाली दल में शामिल हो गए।
इन पार्टियों के नेताओं का पार्टी में शामिल होने पर स्वागत करते हुए यूथ अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार सरबजीत सिंह झिंझर तथा अकाली दल की चंडीगढ़ इकाई के प्रधान तथा पार्षद सरदार हरदीप सिंह बुटरेला की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए।
इन नेताओं का स्वागत करते हुए यूथ अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार सरबजीत सिंह झिंझर तथा चंडीगढ़ इकाई के प्रधान सरदार हरदीप सिंह बुटरेला तथा सरदार गुरप्रीत सिंह प्रधान यूथ अकाली दल चंडीगढ़ ने कहा कि इन युवाओं ने देख लिया है कि पंजाब तथा चंडीगढ़ की आवाज यदि कोई सुनता तो सिर्फ तथा सिर्फ शिरोमणी अकाली दल है तथा इसीलिए वह पार्टी में शामिल हुए हैं।
इस अवसर पर सरदार सरबजीत सिंह झिंझर ने पंजाब के मसलों की बात करते हुए कहा कि दो सालों में न तो नौजवानों को कोई रोजगार मिला , बल्कि जो कुछ नौकरियां दी गई, वह राज्य के बाहर के युवाओं को दी गई।
उन्होने कहा कि खेलों के मामले में गांवों में खेल स्टेडियमों तथा जिम के लिए ओपन फंड अकाली दल की सरकार के समय ही दिए जाते थे जो मौजूदा सरकार के दौरान बंद कर दिए गए हैं।
यूथ अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि तीसरा सबसे बड़ा मुददा नशे का है जिसके बारे मुख्यमंत्री भगवंत मान स्वयं दावा करते थे कि चिटटा खुद नही बिता सरकार बिकवाती है। उन्होने कहा क आज पंजाब में जगह-जगह चिटटा बिक रहा है। गांव-गांव तथा मौहल्लों तक पहुंच रहा है तथा नशे से मरने वालों की गिनती 10 गुना ज्यादा हो गई है।
सरदार झिंझर ने कहा कि आप पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल कहते थे कि यदि सरकारें इमानदार हों तो नशा कुछ ही दिनों में बंद हो सकता है परंतु दो सालों में यह नशा बंद करने में विफल रहे हैं।
अकाली नेता ने कहा कि शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल पंजाब, पंजाबी तथा पंजाबियत के मुददे पर अकेले चुनाव लड़ने जा रहे हैं। उन्होने कहा कि पंजाब बचाओ यात्रा को पंजाबियों द्वारा अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है। शहरों के साथ-साथ गांवों की महिलाओं, बहनों तथा माताओं, किसान , नौजवान समेत हर वर्ग अकाली दल अध्यक्ष का स्वागत कर रहा है।
यूथ अकाली नेता ने कहा कि पिछले सात सालों में पंजाबियों के साथ धोखा हो रहा है, उसका बदला लेने के लिए पंजाबी अकाली दल को जीताने पर तुले हुए हैं। उन्होने कहा कि शिरोमणी अकाली दल पंजाब की इकलौती पार्टी है जो पंजाब, पंजाबी तथा पंजाबियत के साथ खड़ी है तथा राज्य की तरक्की के विकास के लिए खड़ी है।
Comments