रामदरबार की बेटी मेहक ने जीता स्वर्ण पदक
- Posted By: Tejyug News LIVE
- चंडीगढ़
- Updated: 12 September, 2025 17:00
- 45
रामदरबार की बेटी मेहक ने जीता स्वर्ण पदक
संवाददाता सुनील कुमार पांडेय
यह अत्यंत हर्ष और गर्व का विषय है कि रामदरबार की होनहार बेटी मेहक ने Inter School State Competition में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक (Gold Medal) अपने नाम किया।
मेहक ने अपनी मेहनत, अनुशासन और लगन के बल पर मेहक ने सीनियर प्लेयर मनजोत कोर को 5/0 से हराया और गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा किया यह उपलब्धि हासिल कर न केवल अपने माता-पिता एवं विद्यालय का नाम रोशन किया है, बल्कि पूरे रामदरबार क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।
यह सफलता उनके उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक है और अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।
इस अवसर पर परिवार और समाज ने मेहक को हार्दिक शुभकामनाएँ और आशीर्वाद देते हुए कहा कि वह जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में इसी प्रकार नई ऊँचाइयों को छुएं।
विशेष धन्यवाद कोच साहब को, जिनकी मेहनत और मार्गदर्शन से यह उपलब्धि संभव हुई। साथ ही सुनील भाई की मेहनत और समर्पण ने भी मेहक को इस मुकाम तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई।

Comments