चंडीगढ़ में बिजली विभाग द्वारा आम जनता के साथ हो रहा अत्याचार
- Posted By: Tejyug News LIVE
- चंडीगढ़
- Updated: 18 October, 2024 23:28
- 151

चंडीगढ़ में बिजली विभाग द्वारा आम जनता के साथ हो रहा अत्याचार
सुनील कुमार पांडेय
चंडीगढ़
चंडीगढ़ के सभी जनता बिजली विभाग से परेशान है क्योंकि 100 यूनिट का बिल आने पर अलग चार्ज होता है और उससे अधिक यूनिट आने के बाद उसका रेट बढ़ जाता है लेकिन बिजली विभाग द्वारा 2 महीने का बिल जोड़ने के बाद यूनिट बढ़ जाता है जिससे आम जनता को अधिक बिल देना पड़ता है कई सालों से सरकार द्वारा आम जनता पर यह बिल लगातार लिया जा रहा है कब जागेगी सरकार चंडीगढ़ की आम जनता का सवाल क्या चंडीगढ़ के गवर्नर इस पर संज्ञान लेंगे या यहां का मेयर कुलदीप तीता एवं वर्तमान सांसद मनीष तिवारी संज्ञान लेंगे आम जनता न्याय की उम्मीद लगाए बैठी है लेकिन उसके सामने असमर्थता नजर आती है मलोया से राहुल द्विवेदी ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया बिजली विभाग द्वारा कई सालों से यह अत्याचार आम जनता पर कायम है
Comments