भाजपा के अल्प संख्यक मोर्चा के नवनियुक्त लोकसभा प्रभारी डा.असलम पहुंचे भाजपा प्रदेश कार्यालय

भाजपा के अल्प संख्यक मोर्चा के नवनियुक्त लोकसभा प्रभारी डा.असलम पहुंचे भाजपा प्रदेश कार्यालय

चंडीगढ़

भाजपा के अल्प संख्यक मोर्चा के नवनियुक्त लोकसभा प्रभारी डा.असलम पहुंचे भाजपा प्रदेश कार्यालय

सुनील कुमार पांडे 

प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा व अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अंसारी ने किया स्वागत

प्रधानमंत्री मोदी के 10 साल के शासनकाल में हर वर्ग को मिला जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभःडा.असलम

डा.असलम के मार्गदर्शन का भाजपा की टीम को मिलेगा लाभ-जितेंद्र पाल मल्होत्रा

चंडीगढ़।भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य डॉ.असलम को मोर्चा का चंडीगढ़ लोकसभा प्रभारी नियुक्त किया है। सेक्टर-33 स्थित भाजपा कार्यालय कमलम पहुंचे लोकसभा क्षेत्र प्रभारी डा.असलम का प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा,अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष जावेद अंसारी व प्रदेश महामंत्री इस्तेखार अहमद के साथ डॉ. असलम का गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया। प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में डा.असलम का चंडीगढ़ की पूरी टीम को मार्ग दर्शन मिलेगा।

लोकसभा क्षेत्र प्रभारी डा.असलम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों के शासनकाल में हर वर्ग को राहत देने के लिए जन कल्याणकारी योजनाएं लागू की है। इसका लाभ हर वर्ग को मिला है। विशेषकर मुस्लिम समाज में भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आकर्षण बढ़ा है और उनको खूब पसंद किया जा रहा है है। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ के जरुरतमंद लोगों को  उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री पुनर्वास योजना,आयुष्मान कार्ड है,पीएमजीकेएवाई जैसी योजनाओं का पूरा लाभ मिला है।चंडीगढ़ में फिल्म सेंसर बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय की घोषणा हो चुकी है,जबकि चंडीगढ़ एयरपोर्ट से नई उड़ाने शुरु होने का लाभ लोगों के साथ साथ विशेषकर कारोबारियों को मिला है। 

इस अवसर पर  हरियाणा अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री एडवोकेट सिकंदर और अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष अनवर सिद्दीकी, शमशाद अहमद नजराना गुरुदेव, प्रदेश सचिव सलीम, नौशाद सोशल मीडिया कन्वीनर लाइक, जिलाध्यक्ष अली मोहम्मद, मुल्तान,नवाब, इमरान वासिल, गुफरान उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *