आज रामलीला मैदान दिल्ली में इंडिया गठबंधन की भीड़ ने हरिद्वार के कुंभ मेले की याद दिला दी : प्रेम गर्ग
- Posted By: Tejyug News LIVE
- चंडीगढ़
- Updated: 31 March, 2024 22:10
- 133

चंडीगढ़
आज रामलीला मैदान दिल्ली में इंडिया गठबंधन की भीड़ ने हरिद्वार के कुंभ मेले की याद दिला दी : प्रेम गर्ग
आप चण्डीगढ़ के सैकड़ों कार्य कर्ताओं ने महारैली में शिरकत की
सुनील कुमार पांडे
आम आदमी पार्टी के नेता प्रेम गर्ग अपनी पार्टी के
सहित दिल्ली राम लीला ग्राउंड में अरविंद केजरीवाल के समर्थन में पहुँचे और बताया कि इंडिया गठबंधन की महारैली जो आज दिल्ली में हुई उसमें लाखों की भीड़ ने ये बता दिया कि केजरीवाल की गिरफ़्तारी भाजपा द्वारा सबसे बड़ी राजनीतिक गलती साबित होगी। केजरीवाल की गिरफ़्तारी के कारण ही मोदी सरकार का पतन शुरू होगा। आज सारे देश से आम आदमी पार्टी और इंडिया गठबंधन के लाखों कार्यकर्ताओं का हजूम दिल्ली रामलीला में एकत्र हुआ, जहां गठबंधन नेताओं ने मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। रामलीला ग्राउंड की तरफ़ जाने वाली सब सड़कों पर लोग ही लोग झंडे उठाए हुए दिख रहे थे। और रामलीला ग्राउंड में हरिद्वार के कुंभ मेले की तरह पैर रखने की जगह तक नहीं थी।
चण्डीगढ़ आम आदमी पार्टी के तक़रीबन सभी पार्षदों के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता भी दिल्ली पहुँचे और केजरीवाल के समर्थन में झंडा उठाकर नारे लगाते हुए पूरे जोश के साथ रैली में जगह जगह दिखाई दिये।
Comments