यूपी सरकार में अपने अफसरों और कर्मचारियों के लिए मीडिया गाइड लाइन्स बना दी है।
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 20 June, 2024 20:39
- 232

लखनऊ
यूपी सरकार में अपने अफसरों और कर्मचारियों के लिए मीडिया गाइड लाइन्स बना दी है।
मीडिया में जिसको बोलना है पहले सरकारी मंजूरी लेनी होगी।
Social media के लिए भी नियम तय किए गए हैं।
नया शासनादेश कल रात जारी किया गया है। इसमें सख्ती से कहा गया है आचरण नियमावली का पालन करें।
बिना मंजूरी किए
अखबार में लेख न लिखे, टीवी रेडिओ में न बोले। सोशल मीडिया पर भी न लिखें।
ये आदेश अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी ने निकाला है...
Comments