तालाब में डूब कर दो मासूम बच्चों की मौत परिवार में मचा कोहराम
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 28 March, 2024 18:40
- 1383

हापुड़
तालाब में डूब कर दो मासूम बच्चों की मौत परिवार में मचा कोहराम
अनुज चौधरी
हापुड़ .. ननिहाल आए दोनों नौनिहाल मासूमों की तालाब में डूब कर हुई मौत से परिवार में छाया मातम सिंभावली ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गांव वैट में अपनी ननिहाल में आए दो नौनिहाल मासूमों की तालाब में डूब कर हुई दर्दनाक मौत से गांव में मचा हड़कंप। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल। आपको बता दें कि सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव वैट निवासी आस मौहम्मद की बेटी गुलिस्ता गोदी सलाई से। अपनी 8 वर्षीय बेटी इल्मा पुत्री नन्हे के साथ अपने मायके गांव बैठ में आई हुई है। और दूसरी बेटी साजिदा अपने पति साजिद के सऊदी अरब में रहने के चलते अपने मायके में ही घर पर थी। जिसमे गुलिस्ता की बेटी इल्मा पुत्री नन्हे 8 वर्ष और साजिदा का बेटा अरहान पुत्र साजिद 5 वर्ष दोनों बहनों के बच्चे खेलते हुए ननिहाल में स्थित तालाब के पास पहुंच गए। जिसके चलते पैर फिसलने पर दोनों नौनिहाल बच्चों की तालाब में डूब कर दर्दनाक मौत हो गई। दोनों बच्चों के डूबने की खबर गांव में जंगल में लगी आग की तरह फैल गई। और लोगों ने आनंन-फानन में दोनों बच्चों के शव को तालाब से तलाश कर बाहर निकाला। दोनों बच्चों के शवों को देखकर पीड़ित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वही गांव में हुई इस हृदय दर्द विदारक घटना को लेकर गांव में मातम का माहौल है। और इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार को इस दुख को सहन करने की अल्लाह ताला से दुआ करते हुए सांत्वना देने वालों का ताता लगा हुआ।
कारी अब्दुल्ला त्यागी किसान नेता को सूचना मिलते ही तालाब पर पहुंचे बच्चों को तालाब से बाहर निकलवाने में मदद की फिर पीड़ित परिवार के घर पहुंचे
Comments