योगी और ओपी राजभर की प्रेरणा से संजय चौधरी ने बनवाया घटिया सड़क
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 20 December, 2024 22:57
- 83

योगी और ओपी राजभर की प्रेरणा से संजय चौधरी ने बनवाया घटिया सड़क
-प्रदेश की यह पहली ऐसी घटिया सड़क होगी, जिसे जिला पंचायत मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री की प्रेरणा से बनाया
सीएम योगीनाथ और कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाष राजभर की प्रेरणा से जिला पंचायत ने ऐसी सड़क बनाया, जिसकी गिटटी मात्र छह माह में उखड़ने लगी
-जबकि इस सड़क का उदघाटन जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, सांसद रामप्रसाद चौधरी, विधायक राजेंद्र प्रसाद चौधरी, एमएलसी सुभाष यदुवंश यादव, जिला पंचायत सदस्य अतीक अहमद ने किया
-सड़क का उदघाटन किस तिथि को हुआ, इसकी लागत कितनी, लंबाई कितनी कौन ठेकेदार ने निर्माण करवाया पत्थर पर लिखा ही नहीं
-यहां तक उदघाटन करने वाले अतीक अहमद तक को नहीं मालूम कि सड़क कौन बनवा रहा है, सड़क कैसी बन रही हैं, इसकी भी जानकारी इन्हें नहीं
-ग्राम पंचायत डुमरी प्राथमिक विद्यालय से मझौआ कला द्वितीय तक की सड़क का निर्माण कुछ माह पूर्व जिला पंचायत ने कराया
बस्ती। चौंकिए मत, रुधौली ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत डुमरी प्राथमिक विद्यालय से मझौआ कला द्वितीय में जिस तरह घटिया सड़क का निर्माण हुआ, वह मुख्यमंत्री योगीनाथ और कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर की प्रेरणा से हुआ, यह बात हम नहीं बल्कि उदघाटन पत्थर पर लिखे षब्द कह रहे है। इस सड़क का निर्माण हुए अभी छह माह भी नहीं हुआ, कि सड़क की गिटटी उखड़ने लगी। लगे पत्थर पर स्पष्ट लिख हुआ है, कि इस सड़क का निर्माण योगी और ओपी राजभर की प्रेरणा से हुआ। हैरान करने वाली बात यह है, कि इस सड़क का उदघाटन जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, सांसद रामप्रसाद चौधरी, विधायक राजेंद्र प्रसाद चौधरी, एमएलसी सुभाष यदुवंश यादव और जिला पंचायत सदस्य अतीक अहमद ने मिलकर किया, अगर इतनी घटिया सड़क के निर्माण का उदघाटन इतने माननीय करते हैं, तो यह माना जाएगा कि 50 फीसद बखरा में उनका भी हिस्सा शामिल है। अगर नहीं होता तो इतने घटिया सड़क का उदघाटन कभी नहीं करते। इस तरह की घटिया सड़क का निर्माण तभी हो सकता है, जब लागत का आधा हिस्सा बखरा में चला जाएगा। इसी तरह के सड़क का निर्माण मड़वानगर में भी जिला पंचायत ने कराया, इस सड़क की गिटटी तो एक सप्ताह में ही उखड़ने लगी, ठेकेदार कहते हैं, कि जब 50 फीसद बखरा में चला जाएगा तो गुणवत्तापरक सड़क का निर्माण कैसे कोई ठेकेदार करेगा, यह भी कहते हैं, कि जब तक 50 फीसद बखरा का खेल समाप्त नहीं होगा, तब तक जनता को इसी तरह की उखड़ी हुई गिटटी पर आना-जाना होगा। इस सड़क के घटिया निर्माण की शिकायत पत्रकार कई बार कर भी चुके हैं, मगर हर बार ठेकेदार यही कहता हैं, कि अगर आप कहेंगे तो जेब से खर्च करके थोड़ा बहुत सड़क की गुणवत्ता को ठीक कर देगें। इसका भी उदघाटन जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने किया। आने वाले दिनों में जिले की जनता जिला पंचायत अध्यक्ष को घटिया सड़क का उदघाटन करने वाला अध्यक्ष कहेंगे।
विकास खंड रूधौली के ग्राम पंचायत डुमरी प्राथमिक विद्यालय से मझौआ कला द्वितीय में पंद्रहवें केंद्रीय वित्त आयोग वर्ष 2023-24 से कुछ माह पूर्व जिला पंचायत निधि के द्वारा सड़क का निर्माण कराया गया, लेकिन कुछ ही महीना बाद सड़क की स्थिति बद से बदतर हो जाने के कारण आने जाने वाले राहगीरो को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसका कारण 50 फीसद बखरा बताया गया। सड़क की गिट्टिया उखड जाने से आए दिन बाइक सवार लोग चोटिल होकर अस्पताल जाने को मजबूर हो जाते हैं। आपको बताते चलें जिला पंचायत के जिम्मेदार व ठेकेदार सड़क का निर्माण तो कर दिया, बोर्ड भी लगा दिया गया, उद्घाटन भी कर दिया गया, लेकिन इसमें ना तो ठेकेदार का नंबर अंकित किया गया और ना ही बजट का कहीं जिक्र किया गया। पहली बरसात बीतने के बाद सड़क की स्थिति काफी दयनीय होने से विद्यालय पर आने जाने वाले बच्चों को भी चोटिल होना पड़ रहा है।
जहां तक सड़क निर्माण की बात करें तो किसी भी सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार की यह जिम्मेदारी होती है, किवह पांच साल तक सड़क का अनुरक्षण करे। जिसमें टूटने से लेकर मरम्मतीकरण करने की होती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण के दौरान ही काफी मानकविहीन कार्य करवाए गए थे, उस दौरान कुछ लोगों ने इसका विरोध भी किया था और कहा था मानक के अनुरूप गिट्टी ढलाई का कार्य करें, लेकिन उसको दरकिनार दिया था। वहीं कुछ लोगों ने अभी बताया कि सड़क बनने के कुछ ही समय बाद बड़ी गाड़ियों का आवागमन होने से भी मार्ग जर्जर हो गया। मीडिया टीम ने जब इस सड़क के बारे में जिला पंचायत के जिम्मेदार अपर मुख्य अधिकारी (एएमए) से वार्ता किया तो उन्होंने बताया कि बोर्ड पर बजट और दूरी अंकित न करना दुर्भाग्यपूर्ण ह,ै जल्द जेई को भेजकर सड़क की जांच करवा कर उचित।
Comments