विधायक के दंबगों पर कांग्रेस नेता ने लगाया घर लूटने का आरोप

विधायक के दंबगों पर कांग्रेस नेता ने लगाया घर लूटने का आरोप

-स्थगन आदेश के बावजूद नोमान अहमद के मकान पर जबरिया किया कब्जा, 13-15 लाख का सामान उठा ले गए

-बागीश तिवारी और सचिन शुक्ल सहित 50 लोगों के खिलाफ लूटपाट करने का मुकदमा दर्ज करने को एसपी और डीएम को लिखा

-आईजीआरएस सहित प्रदेश के आला अधिकारियों को पत्र लिखकर से की फरियाद

बस्ती। कांग्रेस नेता नोमान अहमद ने एसपी और डीएम को पत्र लिखकर उनसे उनका घर का लगभग 13-15 लाख का सामान लूटने वाले बागीश तिवारी, सचिन शुक्ल और 50 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की अपील की है। तहरीर में तो विधायक के नाम का तो खुलासा नहीं किया गया, लेकिन कहा गया कि खलीलाबाद के एक विधायक के दंबगों ने ऐसे मकान को उनसे जबरिया खाली करवाया, जिसपर कोर्ट का स्थगन आदेश है। कहा गया कि उनका मकान नंबर 296,297 एवं 298 मोहल्ला बभनगांवा में है। इस मकान का एक दीवानी में मुकदमा नोमान अहमद बनाम मुरारीलाल के नाम से विचाराधीन है। जिसपर न्यायालय की ओर से स्थगन आदेश भी पारित है। जिसका उल्लघंन करके 21 अप्रैल 25 को लगभग एक बजे दिन में बागीष तिवारी एवं सचिन षुक्ल सहित 50 जिसमें पांच छह महिलाएं भी शामिल रही, ने मिलकर जबरदस्ती कब्जा करने की नीयत से घर पर चढ़ आए और मकान पर चढ़कर कब्जा करने का प्रयास किया, घर में रखा कीमती सामान जिसका लागत लगभग 13-15 लाख है, उठा ले गए। मकान से प्रिंटर, मशीन, कैमरा, सीसीटीवी और दुकान की सामग्री लूटपाट कर उठा ले गए। तोड़-फोड़ भी किया, जिसमें 5-6 महिलांए भी शामिल रही। जिन्हें आगे करके भाईयों को मुकदमें में फंसाने की कोशीश की। धमकी दिया कि अगर मकान के आसपास दिख गए तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। कहा कि उक्त लोगों का आपराधिक इतिहास भी है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *