उत्तर प्रदेश में गर्मी का सितम जारी है।
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 9 June, 2024 15:57
- 150

लखनऊ
उत्तर प्रदेश में गर्मी का सितम जारी है।
उत्तर प्रदेश में गर्मी का सितम जारी है। भीषण गर्मी से आम जीवन अस्तव्यस्त है। इस बीच मौसम विभाग ने लू को लेकर अलर्ट जारी किया है। आने वाले कुछ दिनों तक गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। मौसम विभाग ने लखनऊ सहित यूपी के 36 जिलों में हीट वेव की चेतावनी जारी किया है.........दरअसल इस बार यूपी में 20 जून तक मानसून आने की संभावना बनी हुई है...........मौसम विभाग की मानें तो उत्तर उत्तर प्रदेश में 20 जून तक मानसून आने की संभावना है और लखनऊ में 24 जून और पश्चिमी यूपी में 30 जून तक मानसून पहुंच सकता है, इस बीच भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा, लोगों को इस बीच उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है ......
इन जिलों में आसमान से बरसेगी आग--
मौसम विभाग के अनुसार बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, मथुरा, आगरा, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के क्षेत्रों में भीषण लू का कहर देखने को मिलेगा। जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, अमेठी, सुलतानपुर, अलीगढ़, हाथरस, संत कबीर नगर, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी और आसपास के इलाकों में भीषण गर्मी और लू चलने की संभावना है।
Comments