देश मे नागरिकता संशोधन क़ानून लागू होने के बाद UP DGP का बयान

देश मे नागरिकता संशोधन क़ानून लागू होने के बाद UP DGP का बयान

लखनऊ

 देश मे नागरिकता संशोधन क़ानून लागू होने के बाद UP DGP का बयान

UP DGP प्रशांत कुमार ने जारी किया अपना बयान

फील्ड के सभी अधिकारियो को सेंसीटाइज़ कर दिया गया था - DGP

सभी स्टेक होल्डर जैसे धार्मिक नेता,पीस कमिटी के मेंबर,डिजिटल वालंटियर्स व सिविल डिफेंस से अफसरों से वार्ता चल रही थी -- DGP

CAA एक ऐसा रूल है जिससे किसी की नागरिकता जानी नहीं है - DGP

ये एक लेवललिंग प्रोविशन है जिससे किसी को नागरिकता दी जायेगी,वो लोग जो पडोसी देशो से धार्मिक कारणों से परेशान होकर यहाँ आये है - DGP

उनकी संख्या भी कम है और इसका व्यापक असर भी दिख रहा है की सभी धार्मिक लोगो ने अपना पॉजिटिव रिस्पांस भी दिया है - DGP

कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए ऐतियात बरत रहे है -- DGP

179 कंपनी PAC,100 कंपनी सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स,CCTV,ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे है - DGP

संवेदनशील जगहों पर निगरानी बनाये हुए है - DGP

सेक्टर स्कीम के तहत सभी अफसर भ्रमणशील है,अभी तक कही से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं आयी है - DGP

फील्ड मे तैनात हमारे शशक्त अफसर और मजिस्ट्रेटे की टीम इस प्रकरण को लोगो के साथ मिल-बैठ कर सुलझा लेंगे आने वाले समय मे कानून-व्यवस्था उत्पन्न नहीं होने दी जाएगी - DGP 

पूर्व मे हुई हिंसा और बवाल वाली जगहों पर फ़ोर्स तैनात कि जा चुकी है - DGP

उपद्रव करने और अफवाह फैलाने वालो पर हम नज़र बनाये हुए है,गड़बड़ी करने वालो पर सख्त कार्यवाई की जाएगी - DGP

सोशल मीडिया के ज़रिये भी नज़र रखी जा रही है - DGP

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *