उ0प्र0 माध्यमिक विद्यालय जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्वलित
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 7 October, 2024 22:59
- 77

उ0प्र0 माध्यमिक विद्यालय जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्वलित
बिजनोर
जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा स्थानीय नेहरू स्टेडियम में आज दोपहर 01ः00 बजे उ0प्र0 माध्यमिक विद्यालय जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्वलित, शांति का प्रतिक कबूतर व गुब्बारे उड़ा कर किया गया।
जिलाधिकारी श्री अग्रवाल ने इस मौके पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए बच्चों से कहा कि अपने जीवन में एक खेल को अवश्य अपनाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि खेल के समय अपनी सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखें तथा जीतने से ज्यादा सीखने की भावना से खेलें। उन्होंने सभी से कहा कि अच्छी तरह से सीखने व सीखकर मंडल, प्रदेश व देश के साथ ही अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि हर एथलेटिक्स (खेल) की अपनी बारीकियां होती हैं, उन बारिकियों को सीखे तभी आगे बढ़ सकते हैं। उद्घाटन सत्र पर छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की एवं स्वागत गीत भी गाया। इस अवसर पर कॉलेज की छात्राओं ने राजस्थानी लोक नृत्य तथा पंजाबी गीतों पर सुंदर प्रस्तुती दी। सभी विद्यालयों के छात्रों द्वारा मार्च पास्ट कर जिलाधिकारी को सलामी दी।
जिलाधिकारी द्वारा 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक वर्ग मंे 800 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान पर आरजेपी इन्टर कॉलेज के कमलजीत, द्वितीय स्थान पर चमनोदेवी इंटर कॉलेज, कादराबाद के मुकुल तथा के आई सी, मण्डावली के मृत्यून्ज्य डबास को तृतीय स्थान प्राप्त होने पर मैडल पहना कर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार जिलाधिकारी द्वारा 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालिका वर्ग मंे 800 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान पर डीजेआईसी, हीमपुर की सना, द्वितीय स्थान पर गुरूनानक इंटर कॉलेज, शेखपुरी चौहड़ की तोशीबा तथा श्रीगांधी इंटर कॉलेज, मनकुआ की रोशनी को तृतीय स्थान प्राप्त होने पर मैडल पहना कर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में आज सीनियर, जूनियर, सब जूनियर बालक तथा सीनियर, जूनियर, सब जूनियर बालक/बालिकाओं की विभिन्न दूरी की दौड़, लम्बी कूद एवं आदि प्रतियोगिताएं हुई।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक जयकरण यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं स्कूली छात्र एवं छात्राएं मौजूद थे।
Comments