देव मैमोरियल पब्लिक स्कूल,गढ़मुक्तेश्वर
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 29 March, 2024 16:48
- 101

हापुड़
देव मैमोरियल पब्लिक स्कूल,गढ़मुक्तेश्वर
हापुड़ अनुज चौधरी
शैक्षिक सत्र 2024, 2025 का वार्षिक अभिभावक-अध्यापक सम्मेलन आयोजित किया गया।जिसमें स्वास्थ्य,शिक्षा,खेल मेडिटेशन को उपलब्धि के साथ व्यवस्थित कर छात्र-छात्राओं के स्वर्णिम भविष्य हेतु चर्चा की गयी।विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय प्रबंधन द्वारा शिक्षा एवं स्वास्थ्य को प्रमुखता देते हुए विद्यालय के मुख्य चिकित्सक डॉ दीपक शर्मा के निर्देशन में छात्र-अभिभावक जनों के लिए निःशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डाॅ जगत सिंह (वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक) ,डॉ.अंकुर शर्मा (दंत रोग विशेषज्ञ) बन्टी (सहायक जनरल मैडिसिन) पंकज (सहायक होम्यो- पैथिक) ने विद्यालय में आए अभिभावक-छात्रों के स्वास्थ्य की जांच की। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक श्री राजेंद्र चौधरी जी ने कहा कि सम्मेलन का उद्देश्य प्रत्येक छात्र की उपलब्धि एवं अधिगम को अभिभावक- अध्यापक के सहयोग से उत्तम को सर्वोत्तम में बदलने का एक प्रयास है; जिससे वह अपने सपनों में रंग भरकर देश का आदर्श नागरिक बन सके।आदर्श छात्र ही आचरण एवं मूल्यों को धारण कर राष्ट्र निर्माण में सहयोग करता है।प्रधानाचार्य श्रीमती मंजु चौधरी ने कहा कि बच्चों के हौसलों को उड़ान देने के उद्देश्य प्रतिवर्ष इस प्रकार के आयोजन किये जाते हैं जिससे छात्र-छात्राओं में विश्वास,मूल्य एवं साहस की भावना निरंतर बढ़ती रहे।उन्होंने सभी छात्रों को वार्षिक परीक्षा में सफल होने पर उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। ध्यातव्य है कि शैक्षिक सत्र 2024,25 का विधिवत शैक्षणिक प्रारम्भ 03 अप्रैल से होगा।
इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य युधिष्ठिर यादव,स्कूल कोऑर्डिनेटर योगेंद्र सिंह,कोच नवीन चौधरी, अशोक चौधरी,ब्रज सिंह, ओमवीर सिंह,रोहित कुमार,आदि उपस्थित रहे।
देव मैमोरियल पब्लिक स्कूल गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़।
Comments