देव मैमोरियल पब्लिक स्कूल गढ़मुक्तेश्वर में यातायात पुलिस ने छात्र छात्राओं को यातायात नियम बताएं

देव मैमोरियल पब्लिक स्कूल गढ़मुक्तेश्वर में यातायात पुलिस ने छात्र छात्राओं को यातायात नियम बताएं

         देव मैमोरियल पब्लिक स्कूल गढ़मुक्तेश्वर में यातायात पुलिस ने छात्र छात्राओं को यातायात नियम बताएं।

गढ़मुक्तेश्वर

देव मैमोरियल पब्लिक स्कूल गढ़मुक्तेश्वर में यातायात पुलिस ने छात्र छात्राओं को यातायात नियम बताएं सोमवार को सड़क परिवहन विभाग और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा 02 अक्टूबर गांधी जयंती से 16 अक्टूबर तक चलने वाले सड़क सुरक्षा पखवाड़ा-24 के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के आयोजन पर यातायात व परिवहन विभाग समेत अन्य विभाग संयुक्त रूप से जागरूकता कार्यक्रम करेंगे।इस जागरूक अभियान के अवसर पर प्रभारी निरीक्षक, गढ़मुक्तेश्वर श्री नीरज कुमार,  ट्रैफिक इंस्पेक्टर ओमकार सिंह सहरावत जी ने छात्र-छात्राओं को यातायात के विषय में जानकारी दी। विद्यालय परिवार की ओर से प्रबंधक श्री राजेंद्र चौधरी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर आगंतुकों का स्वागत किया।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिसर में स्थित ज्ञान की देवी मां शारदा के माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से हुई। प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने छात्रों को जागरूक करते हुए दुपहिया वाहन पर हेलमेट तथा कार में सीट बेल्ट का प्रयोग करने तथा साइबर क्राइम के विषय में जानकारी दी।साथ ही साथ परिवार जनों को भी इसके विषय में बताने का अनुरोध किया। उन्होंने छात्रों को अनुशासन व 18 वर्ष पूर्ण होने पर ही वाहन प्रयोग करने का परामर्श दिया।उन्होंने कहा कि इस प्रकार से हम होने वाली दुर्घटनाओं में कमी ला सकते हैं जो कि प्रतिवर्ष लगभग डेढ़ लाख लोग दुर्घटना का शिकार होकर अपनी जान गवां देते है। प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने  कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है कि जनपद हापुड़ में देव मैमोरियल पब्लिक स्कूल एक ऐसा विद्यालय है जिसने विद्यालय प्रांगण में आने -जाने के लिए किसी भी छात्र को दुपहिया वाहन के प्रयोग की अनुमति नहीं दी है। यातायात निरीक्षक श्री ओंकार सिंह सहरावत ने कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र-छात्राओं को सड़क यातायात नियम के अनुपालन करने के संबंध में शपथ दिलायी। जागरूकता अभियान के अनुपालन

विद्यालय प्रबंधक श्री राजेंद्र चौधरी जी ने आगंतुक प्रशासनिक अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि विद्यालय सामाजिक जागरूकता  का पालन ईमानदारी  से करता है। यही कारण रहा है कि विद्यालय ने किसी भी छात्र के दुपहिया वाहन की अनुमति नहीं दी हैं। सड़क सुरक्षा जागरूकता पखवाड़ा के अनुपालन में उप निरीक्षक रिंकल गौतम व रामकुमार सिंह तथा कांस्टेबल कुलवंत सिंह तथा रोहित कुमार उपस्थित रहे।

इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य श्री युधिष्ठिर यादव,स्कूल कोऑर्डिनेटर योगेंद्र सिंह ,श्री अशोक चौधरी,ब्रज सिंह, अरुण त्यागी, सुधीर कुमार, पुष्पेन्द्र कुमार वर्मा,वी.के शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *