देव आदित्य मैमोरियल जूडो एकेडमी का गढ़ में हुआ उद्घाटन

देव आदित्य मैमोरियल जूडो एकेडमी का गढ़ में हुआ उद्घाटन

गढ़मुक्तेश्वर/हापुड़

देव आदित्य मैमोरियल जूडो एकेडमी का गढ़ में हुआ उद्घाटन

अनुज चौधरी 

गढ़ मेरठ रोड व शाहपुर रोड स्थित डी एम एक्सीलेंस सेंटर के प्रांगण में इंडोर हॉल में देव मैमोरियल जूडो एकेडमी का प्रबंधक राजेंद्र सिंह लखीमपुर खीरी के बजाज शुगर मिल पलिया के केन मैनेजर राजीव तोमर निदेशक सिद्धार्थ चौधरी कवि राजकुमार हिंदुस्तानी खेल कोच प्रमोद और सुबोध यादव द्वारा उद्घाटन किया गया | मुख्य अतिथि केन मैनेजर राजीव तोमर ने कहा कि एक सच्चा खिलाड़ी देश के लिए खेलता है |अध्यक्षता करते हुए प्रबंधक राजेंद्र चौधरी ने कहा कि एकेडमी का लक्ष्य अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार कर राष्ट्र का मान बढ़ाना है |कवि राजकुमार हिंदुस्तानी ने कहा कि भारत को खेल शक्ति बनाने के लिए खिलाडी को सक्रियता के स्थान पर समर्पण की भावना से काम करना चाहिए |सिद्धार्थ चौधरी ने कहा एक खिलाड़ी सदैव देश के लिए खेलता है| कार्यक्रम में एकेडमी के पुरातन खिलाड़ियों कोबरा कमांडो हरजीत सिंह और स्पोर्ट्स कोटे से यूपी पुलिस में चयनित पूजा यादव को सम्मानित किया गया |कार्यक्रम का संचालन करते हुए सुबोध यादव ने एकेडमी की नौ वर्ष की सफल उपलब्धियों को बताया |इस मौके पर जूडो के राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने शक्ति प्रदर्शन किया|जगमाल यादव प्रधान संघ अध्यक्ष पलिया संदीप सिंह सुखवंत सिंह संदीप अवस्थी निंन्दर खोसा विपिन प्रधान कोच नवीन चौधरी कबड्डी कोच ज्ञानेंद्र क्रिकेट कोच जफर अली के साथ सैकड़ों लोग मौजूद रहे |

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *