ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के तरफ दलपत में शुक्रवार को युवक की संदिग्ध हालातों में जान चली गई, ग्रामीणों ने उसकी माैत का
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 27 September, 2024 21:54
- 127

ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के तरफ दलपत में शुक्रवार को युवक की संदिग्ध हालातों में जान चली गई, ग्रामीणों ने उसकी माैत
मुरादाबाद
ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के तरफ दलपत में शुक्रवार को युवक की संदिग्ध हालातों में जान चली गई, ग्रामीणों ने उसकी माैत का जिम्मदार स्थानीय पुलिस को बताया हैं, उनका आरोप हैं कि पुलिस ने अवैध वसूली के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली का पीछा किया गया, इसके चलते यह हादसा हुआ, घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस टीम को घेर लिया और जीप की हवा निकाल दी, इसके बाद पथराव भी हुआ।*
*भीड़ ने सिपाही को पकड़कर पीट दिया, उसको बचाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी, भीड़ के हमले में एक सिपाही घायल हो गया, उसे अस्पताल भेजा गया है, ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के गांव में शुक्रवार सुबह खेत से मिट्टी उठाकर अपने प्लॉट में भराव करने जा रहे लोकेश उर्फ मोनू सैनी 27 वर्षीय की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई।*
*घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई, गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया, ग्रामीणों का आरोप हैं कि पुलिस ने अवैध वसूली के इरादे से खाली ट्रैक्टर ट्रॉली का पीछा किया, इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर मोनू के ऊपर पलट गया, इससे उसकी जान चली गई।*
*घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस टीम को घेर लिया, उन पर पथराव करना शुरू कर दिया, ग्रामीणों का कहना हैं कि पुलिस ने जबरन ट्रैक्टर चालक को रुकने पर मजबूर किया, ग्रामीणों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।*
*गुस्साए ग्रामीणों ने ठाकुरद्वारा-जसपुर रोड पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया और पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की, उन्होंने पुलिस पर खनन की अवैध वसूली का आरोप लगाया, कहा कि पुलिस आए दिन उनसे जबरन वसूली करती हैं।*
*ग्रामीणों का कहना हैं कि जब तक दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती वह शांत नहीं बैठेंगे, हंगामा बढ़ता देख मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया हैं, पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आस-पास के थानों से भी फोर्स बुलाया हैं।*
तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए प्रशासन भी सतर्क हो गया हैं, मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन गुस्साए ग्रामीणों का कहना था कि वह तभी मानेंगे जब पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाएगा।*
*पुलिस अधिकारियों का कहना हैं कि मामले की जांच निष्पक्षता से की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, प्रशासन ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की हैं, अधिकारियों ने भरोसा दिलाया हैं, कि मामले की जांच की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।*
*एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि परिजनों के द्वारा लगाए गए आरोप गंभीर है, मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से एफआईआर दर्ज कर ली गई है, दो पुलिसकर्मी और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, हर पहलू पर पूरे मामले की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही हैं।*
*पुलिस कर्मी अनीस और नरेश समेत अन्य दो पुलिस कर्मियों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज किया गया हैं।*
Comments