दहेज के सामान के पैसे नहीं देने पर रिपोर्ट दर्ज
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 14 April, 2024 21:51
- 141

नरसेना
दहेज के सामान के पैसे नहीं देने पर रिपोर्ट दर्ज
नरसेना । मुकेश कुमार : थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर कलां निवासी अहमद पुत्र नसीर अहमद अपने थाने में तैयारी देकर बताया कि गांव में ही उसकी फर्नीचर व इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है। आरोप है कि साबिर पुत्र हफिज निवासी गांव रघुनाथपुर ने अपनी लड़की की शादी के लिए दुकान से दहेज का सभी सामान एक लाख पचास हजार रुपये का लिया था। जिस में से एक लाख रुपये नगद दुकान पर दिये थे। उसमें से बचे पचास हजार रुपये देने के लिए एक माह 2019 में समय दिया था। लेकिन उसने आज तक रुपऐ वापस नहीं करें। थाना प्रभारी मनोज कुमार यादव ने बताया कि पैसे नहीं देने के संबंध में तहरीर प्राप्त हुई थी। तहरीर व जांच के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है।
Comments