दबंग कोतवाल देता है झूठे मुकदमे मे फ़साने की धमकी

दबंग कोतवाल देता है झूठे मुकदमे मे फ़साने की धमकी

गढमुक्तेश्वर/हापुड़

 दबंग कोतवाल देता है झूठे मुकदमे मे फ़साने की धमकी

 आप लोगो ने दबंग मूवी तो देखी होगा जिसमे सलमान खान एक ईमानदार पुलिस अफसर की भूमिका निभा रहे हैं जिसमे उनके किरदार का नाम चूलबुल पांडेय जो एक अच्छा पुलिस अफसर है गुंडे बदमाशो से लड़ता है और  अच्छे काम करता है वही आज जनपद हापुड़ के एक दबंग कोतवाल जिसका  नाम विनोद पाण्डे है।

लेकीन ये फिल्मों वाला ईमानदार चुलबुल पांडेय नहीं है।। ये भ्रष्ट विनोद  पांडेय। जो पीड़ितओं  को झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी दे रहा है।   इसको  सौसल मिडिया पर विडियो वायराल हैंं। 

किस तरह से कोतवाल विनोद कुमार पांडे वर्दी की हनक में रहता है। एक रिटायर् फौजी कों किस तरह धमका रहा है।  सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से हो है वायरल जिसमें वह पीड़ित को झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी दे रहा है। 

वही ईमानदार योगी सरकार की छवि को धूमिल कर रहा है दबंग कोतवाल  वायरल वीडियो में खुद को ताकतवर बता रहा है। कोतवाल

फरयादी से फरियाद सुन्ने की जगह कोतवाल देता हैं धमकी। और वही महिलाओं से झूठी तहरीर लेकर जेल भेजने की देता है धमकी। ऐसे अधिकारी ईमानदार एसपी सहित सरकार की करा रहे है किरकरी। 

घर में रिटायर फौजी के साथ मारपीट मामले में दिखाई लापरवाही। कार्यवाही के लिए कोतवाल से लगाई न्याय की गुहार।न्याय की गुहार लगाने कोतवाली गया था पीड़ित पक्ष

कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर का मामला।

17.05.2024 इसी दबंग  कोतवाल ने कोथला खदार मे भूमाफियाँ से साठ गॉठ कर पीड़ित किसानो कोे सांगिन धाराओं मे  जेल भेज दिया था।

वही कवरेज़ करने गये दो पत्रकारो के मोबाइल छिन कर सारा डाटा डिलिट कर दिया था । जबकी पत्रकारों ने एसडीएम गढ व एसपी हापंुड कों भी कॉल कर के अवगत कराया था उसके बाद भी पत्रकारों के साथ अमर्यादा भाषा का प्रयोग कर पहलें 151 में मुकदमा र्दज कर  जेल भेज़ दिया था उसके बाद उसी दिन् रात्री करीब  10 बजे 504, 506, 323, में मुकदम दर्ज क़र् दिया  अब  सवाल यह उठता है उच्च अधिकारीयों के अवगत कराने के बाद भी पत्रकारों पर मुक्दमा दर्ज करा दिया जाता है इससे यह महसुस होता है कि जब लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को धमकी देकर मुक्दमा दर्ज कर दबाया जा रहा है तो से ये आम आदमाी के साथ ये कैसा बरताव करते होंगंे आगे देखना यह है प्रदेश की योगी सरकार व प्रशासन इस कोतवाल पर क्या कार्यवाही करती है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *