रामनवमी मेला को लेकर ट्रस्ट की नई गाइडलाइन,
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 15 April, 2024 21:58
- 161

अयोध्या
रामनवमी मेला को लेकर ट्रस्ट की नई गाइडलाइन,
ट्रस्ट ने15 से 18 अप्रैल तक रामलला के वी आई पी दर्शन पर रोक लगाई
भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली राम नवमी के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए आज यानी सोमवार से 18 अप्रैल तक वीआईपी दर्शन पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई है। रामनवमी पर अयोध्या में राम भक्तों की भीड़ को देखते हुए राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से नई गाइडलाइन जारी किया गया है।
रामनवमी पर अयोध्या में राम भक्तों की भीड़ को देखते हुए राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से नई गाइडलाइन जारी की गई है। इसके तहत 15 अप्रैल से 18 अप्रैल तक किसी भी तरह के वीआईपी दर्शन और वीआईपी पास पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। इस दौरान श्रद्धालु सुगम दर्शन पास और आरती के पास का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। 15 अप्रैल से 18 अप्रैल तक के बीच ऑनलाइन लिए गए पास को भी निरस्त कर दिया गया है। राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने लोगों से अपील की है कि राम लला के जन्मोत्सव के मौके पर मोबाइल लेकर न आएं रामलला का जन्मोत्सव 17 अप्रैल को है। रामनवमी के दिन रामलला के दर्शन के लिए विशाल जन सैलाब अयोध्या पहुंचेगा, जिसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है।15 अप्रैल से 18 अप्रैल तक सभी तरह के सुगम दर्शन पास और आरती पास को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। इतना ही नहीं जिन लोगों ने ऑनलाइन पास बना लिए हैं उनसे भी राम मंदिर ट्रस्ट ने अपील की है कि वह पास स्वतःनिरस्त है। इसके साथ ही रामलला के ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि अयोध्या आ रहे राम भक्तों से अपील है कि वह मोबाइल लेकर रामलला के दर्शन को न जाएं राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि रामनवमी की भीड़ के कारण 15 अप्रैल से 18 अप्रैल तक के किसी भी प्रकार का कोई विशेष पास दर्शन के लिए इशू नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही राम भक्तों से अपील है कि वह मोबाइल लेकर रामलला के दर्शन को ना आएं उन्होंने बताया कि इसके साथ ही अगर ऑनलाइन किसी भी श्रद्धालु ने पास बना लिया हो तो उसको अपने आप ही रद्द समझ लें।
Comments