टक्कर लगने से युवक की मौत घर में पसरा मातम
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 23 March, 2024 21:09
- 780

टक्कर लगने से युवक की मौत घर में पसरा मातम
मुकेश कुमार
नरसेना/ ऊंचागांव। थाना नरसेना क्षेत्र के गांव यूनिसपुर निवासी राजेश पुत्र चंद्रभान सिंह शुक्रवार की दोपहर किसी निजी कार्य से स्याना गया था। वहां से देर रात लौटते समय करीब दस बजे भड़काऊ नहर पुल के समीप सामने से तेज गति से आ रही पिकअप ने सामने से टक्कर मार दी। गाड़ी चालक गाड़ी को छोड़कर घटना स्थल से फरार हो गया। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल राजेश को उपचार के लिए सीएससी ऊंचागांव पर भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से पहचान कर उसके परिजनों को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिणाम की मौजूदगी में पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मांडू गंगा घाट पर गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है इस घटना से सारे गांव में मातम छाया हुआ है।
Comments