श्रीमती दिलावरी देवी किसान कन्या पीजी कॉलेज चिंगरावठी बुलंदशहर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम नयाबास में आयोजित
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 20 March, 2024 21:11
- 449

बुलंदशहर
श्रीमती दिलावरी देवी किसान कन्या पीजी कॉलेज चिंगरावठी बुलंदशहर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम नयाबास में आयोजित सात दिवसीय शिविर के पंचम दिवस की शुरुआत कालेज प्राचार्य/ कार्यक्रम अधिकारी डॉ एच के वैश्य जी व अश्वनी शर्मा जी के नेतृत्व में हुई
योगेंद्र शर्मा
शिविर में स्वयंसेविकाएं ग्राम वासियों को स्वच्छता एवं मतदान के लिए जागरुक कर रही है
शिविर के पांचवें दिवस मैं सभी स्वयंसेविकाओं ने अपनी टोली बनाकर ग्राम में रहने वाले वृद्धो की पेंशन के लिए सर्वे करने पहुंची। तथा ग्राम में रहने वाले वृद्ध स्त्री एवं पुरुषों के बारे में जानकारी प्राप्त कर उन्हें सरकार द्वारा मिलने वाले लाभों से अवगत कराया और वृद्धा पेंशन के बारे में जानकारी दी इसके पश्चात स्वयंसेविकाओं ने शिविर में आने वाले मोहनपुर निवासी के० के ० सांडिल मधुमक्खी पालक के आने की जानकारी गांव में जाकर दी के० के सांडिल मधुमक्खी पालक ने स्वयं सेविकाओं को मधुमक्खियां के रहन-सहन एवं उनके द्वारा प्राप्त होने वाले लाभों के विषय में बताया उन्होंने बताया कि मधुमक्खियां का जीवन सामाजिक होता है। उनका रहन-सहन सामाजिक होता है मधुमक्खियां से हमें शहद, मॉम, विष आदि प्राप्त होते हैं। यह वातावरण को शुद्ध करती हैं तथा फूल पत्तियों के माध्यम से अपना भोजन तैयार करती हैं उन्होंने बताया कि इस उद्योग के माध्यम से कम खर्चे में अधिक लाभ प्राप्त किया जा सकता है शिविर में उपस्थित ग्राम वीडियो में बलवंत सिंह, चंद्रावती, शकुंतला, रामवती, तारावती आदि ने कार्यक्रम की सराहना की कार्यक्रम के संचालन में कार्यक्रम अधिकारी डॉ एच०के० वैश्य, श्री बागेश्वर सिंह, श्री देवेंद्र शर्मा, विनय कुमार ,सलमा खातून ,काजल रानी ,कविता शर्मा आदि का विशेष योगदान रहा कार्यक्रम की गतिविधियों में मदर टेरेसा ग्रुप की छात्रों मुस्कान इरम, ललिता, ज्योति, प्रीति, तनीषा, आरजू का योगदान रहा।
Comments