शिवमूरत चौधरी के आवास पर चल रहा था, सैक्स रैकेट

शिवमूरत चौधरी के आवास पर चल रहा था, सैक्स रैकेट

शिवमूरत चौधरी के आवास पर चल रहा था, सैक्स रैकेट

बस्ती। क्या कोई सोच सकता है, कि टोल प्लाजा के पास नामचीन शिवप्रसाद चौधरी के आवास पर काफी दिनों से सैक्स रैकैट भी चल सकता है। पैसे के लिए आदमी क्या नहीं कर सकता, इसका उदाहरण शिवप्रसाद चौधरी है। जितना इन्हें इस अनैतिक देह व्यापार के लिए दोषी माना जा रहा है, उससे अधिक कोतवाली पुलिस को जिम्मेदार माना जा रहा है। कोंतवाली क्षेत्र में सैक्स रैकेट चल रहा है, और पुलिस को जानकारी ही नहीं, यह कोई मानेगा। सवाल उठ रहा है, जब इसकी जानकारी एसपी और सीओ सिटी को हो सकती है, तो कोतवाल को क्यों नहीं? इसी लिए इस उपलब्धि से कोतवाल को दूर रखा गया है। इस मामले में देह व्यापार अनैतिक व्यापार निवारण अधि0 1956 के तहत शिवमूरत चौधरी पुत्र स्व0 रामप्रसाद निवासी रानीपुर थाना नगर जनपद बस्ती, अम्बुज पटेल पुत्र विशुनदेव चौधरी निवासी महेनिया थाना महुली जनपद संतकबीरनगर, राजू यादव पुत्र स्व0 तेजू यादव निवासी दुवखरा थाना नगर जनपद बस्ती, रामकरन पुत्र रामलाल निवासी कोठवा भरतपुर थाना नगर जनपद बस्ती, हिमेश त्रिपाठी पुत्र रविन्द्र त्रिपाठी निवासी मनैतापुर थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर एवं रेनू पत्नी रंजीत निवासी भूंवर निरंजन थाना कोतवाली के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। इस घटना का पर्दाफाश करने के लिए एसपी और सीओ सिटी की सराहना हो रही है। इस सैक्स रैकेट में शदी शुदा महिला रेनू पत्नी रंजीत का नाम आना चर्चा का विषय बना हुआ है। जब महिलाएं ही इस अनैतिक कार्य में षामिल होने लगेंगी तो कौन महिलाओं पर भरोसा करेगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *