शादी समारोह में आभूषण और नकदी से भरा पर्स हुआ चोरी
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 20 March, 2024 20:00
- 137

बुलंदशहर
शादी समारोह में आभूषण और नकदी से भरा पर्स हुआ चोरी
राजेंद्र सिंह
बुलंदशहर.शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के सिंह साहब मैरिज होम में 5 मार्च को अपने ताऊ की बेटी की शादी में शामिल होने आई दो महिलाओं के पर्स में रखे 33000 हज़ार रूपये व सोने का आभूषण सहित पर्स चोरी कर लिए।जिसका यह घटना मैरिज होम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि निशांत त्यागी पुत्र प्रवीण त्यागी निवासी ग्राम भटोला के ताऊ की बेटी की शादी में शामिल होने आई ममेरी बहन वह पत्नी के पर्स चोरी कर लिए गए। निशांत त्यागी के प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करते हुए बताया कि सीसीटीवी कैमरे की खोजबीन की गई तो प्रमोद उर्फ कटरा पुत्र चंद्रपाल निवासी मोहल्ला अंबेडकर नगर के रूप में पहचान हुई है। तथा चोरी करने वाले व्यक्ति के साथ बबल पुत्र लज्जाराम, रोहित पुत्र सतीश उपरोक्त निवासी गण थे तीनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Comments