श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के साकेत मिश्र तो गैंसडी विधानसभा उप चुनाव के लिए भाजपा के शैलू और सपा से राकेश यादव ने किया नामांकन
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 1 May, 2024 20:02
- 147

बलरामपुर
श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के साकेत मिश्र तो गैंसडी विधानसभा उप चुनाव के लिए भाजपा के शैलू और सपा से राकेश यादव ने किया नामांकन
बलरामपुर/58 - श्रावस्ती लोकसभा संसदीय सीटपर नामांकन के तीसरे दिन 04नामांकन पत्र खरीदे गए जबकि भारतीय जनता पार्टी से साकेत मिश्र पुत्र नृपेन्द्र मिश्र , प्रस्तावक प्रदीप सिंह द्वारा 02 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया।अब तक कुल 02 नामांकन पत्र दाखिल हुए ।कुल 20 नामांकन पत्रों की खरीद हुई।
नामांकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी / रिटर्निंग ऑफिसर अरविंद सिंह की उपस्थिति में नामांकन के तीसरे दिन दाखिल हुआ ।
तीसरे दिन जिन 04 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई उसमे मो० अशरफ बहुजन समाज पार्टी, कृष्ण कुमार भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी, बालमुकुंद निर्दलीय, रामगोपाल वर्मा निर्दलीय द्वारा नामांकन पत्र खरीदे गए।नामांकन के तीसरे दिन तक कुल 02 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया जा चुका है।
नामांकन का तीसरा दिन शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में संपन्न हुआ।
292 - गैंसड़ी विधानसभा उप निर्वाचन
हेतु नामांकन के तीसरे दिन दो नामांकन पत्र दाखिल किया गया जिसमे भारतीय जनता पार्टी से शैलेश कुमार सिंह शैलू, समाजवादी पार्टी से राकेश यादव द्वारा एक-एक सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया।आज 04 नामांकन पत्र खरीदे गए ।अब तक कुल 10 नामांकन पत्र खरीदे गए।
Comments