श्रीमती दिलावरी देवी किसान कन्या पीजी कॉलेज चिंगरावठी बुलंदशहर राष्ट्रीय सेवा योजना के चौथे दिन का शुभारंभ

श्रीमती दिलावरी देवी किसान कन्या पीजी कॉलेज चिंगरावठी बुलंदशहर राष्ट्रीय सेवा योजना के चौथे दिन का शुभारंभ

बुलंदशहर

श्रीमती दिलावरी देवी किसान कन्या पीजी कॉलेज चिंगरावठी बुलंदशहर राष्ट्रीय सेवा योजना के चौथे दिन का शुभारंभ

 योगेंद्र शर्मा

श्रीमती दिलावरी देवी किसान कन्या पीजी कॉलेज चिंगरावठी बुलंदशहर राष्ट्रीय सेवा योजना के चौथे दिन का शुभारंभ कॉलेज प्रबंधन श्रीमती उर्मिला चौधरी कॉलेज प्राचार्य  डॉ एच०के० वैश्य जी के नेतृत्व में प्रातः 9:00 बजे स्वयंसेविकाओं के द्वारा मां सरस्वती की प्रार्थना के साथ किया गया । इसके पश्चात सभी स्वयंसेविकाओं ने घर-घर जाकर शिविर में होने वाली मेहंदी प्रतियोगिता के आयोजन के लिए महिलाओं को आमंत्रित किया। उसके पश्चात सभी महिलाओं ने शिविर में जाकर मेहंदी लगवाई तथा छात्राओं का प्रतिभा की प्रशंसा की मेहंदी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली छात्रों में दीपिका, इशा, अंजलि, आरजू, नेहा, तनीषा, छाया तथा गांव की महिलाओं में कविता ,सत्यवती, कुसुम देवी, शकुंतला, पार्वती आज ही मौजूद रहे भोजन के पश्चात स्वयंसेविकाओं ने सफाई के महत्व को समझाते हुए गांव में जाकर साफ सफाई की और सफाई अभियान के तहत स्वच्छता के लिए ग्राम वासियों को जागरूक किया तथा नारे लगाए" स्वच्छता ही सेवा है गंदगी जानलेवा है" ग्राम वासियों ने स्वयंसेविकाओं के स्वच्छता संबंधित कार्य को सराहा इसके पश्चात कॉलेज प्रबंधन श्रीमती उर्मिला चौधरी एवं गीतिका चौधरी ने कैंप में आकर औचक निरीक्षण किया और कैंप में उपस्थित सभी स्वयंसेविकाओं के कार्य को सराहा इसके पश्चात बरौली वासुदेवपुरम से आए पशु चिकित्सा डॉक्टर नवनीत कुमार यादव ने पशुओं में होने वाली अनेक बीमारियों जैसे हीट स्ट्रोक, गलघोटू, खुरपका आदि बीमारियों और उनके निवारण के बारे में जानकारी दी और पशुओं को स्वस्थ रखने के लिए घरेलू उपायों के बारे में बताया कार्यक्रम के दौरान कॉलेज प्रबंधक श्रीमती उर्मिला चौधरी गीतिका चौधरी ने स्वयं सेविकाओं के कार्यों की प्रशंसा की उन्होंने बताया महिला शक्ति का एक रूप है वह स्वयं ही अपनी शक्ति है वह परिवार एवं समाज के सभी बंधनों से मुक्त होकर अपने निर्णयों की निर्माता हो सकती हैं। इसलिए महिलाओं को हर काम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए तथा बताया कि स्वयंसेविकाओं को आत्मनिर्भर करना चाहिए शिविर में उपस्थित प्रवक्ता श्री बागेश्वर सिंह, सलमा खातून, विनय कुमार ,काजल रानी, कविता शर्मा, आंचल शर्मा, इफत आदि मौजूद रहे इसके अतिरिक्त श्री देवेंद्र शर्मा ,श्री योगेंद्र कुमार शर्मा, मुकेश, पिंटू,विमला देवी आदि का विशेष योगदान रहा किसी के साथ शिविर के चौथे दिन का समापन हुआ

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *