शराबी युवक ने अपने ही घर को किया आग के हवाले।
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 1 March, 2024 19:39
- 512
बहादुरगढ़/ हापुड़
शराबी युवक ने अपने ही घर को किया आग के हवाले।
रिपोर्ट सोनू चौधरी
घर मे आग लगा लाठी लेकर गेट पर बैठ गया युवक।
शराब पीकर आग लगाने के बाद मचाया जमकर उत्पात।
बहादुरगढ पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
बहादुरगढ़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेश कुमार और उनकी टीम ने खुद आग बुझाने का प्रयास किया।
तीन महीने पहले हुइ थी शादी दहेज का लाखो का सामान जलकर हुआ राख।
पुलिस अगर जल्दी न पहुंचती तो फट जाता मकान।
बहादुरगढ थाना क्षेत्र के डहरा रामपुर गांव की घटना
रिपोर्ट सोनू चौधरी हापुड़

Comments