शराब पीकर हुड़दंग किया तो होगी कार्रवाई
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 21 March, 2024 21:13
- 166

हापुड़
शराब पीकर हुड़दंग किया तो होगी कार्रवाई
अनुज चौधरी
बहादुरगढ़। होली पर्व को लेकर पुलिस क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार गश्त कर रही है। साथ ही जगह-जगह शांति समिति की बैठकें की जा रही है। वहीं बहादुरगढ़ प्रभारी सुरेश कुमार सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई होली पर हुड़दंग करता है तो कार्रवाई होनी तय है। थाना बहादुरगढ़ प्रभारी सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि 24 मार्च को होलिका पूजन होगा। वहीं 25 मार्च को दुल्हेंडी पर्व मनाया जाना है। उन्होंने कहा कि होलिका पूजन स्थलों का निरीक्षण कर लिया गया है। किसी भी नए स्थान पर होलिका पूजन नहीं किया जाएगा। थाना प्रभारी सुरेश कुमार सिंह ने कहा कि होली पर्व और आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए हैं। विशेष तौर पर होली पर्व शांति के बीच संपन्न कराना मुख्य मकसद है। वहीं क्षेत्र में पुलिस की हर छोटी-बड़ी घटनाओं पर नजर है। माहौल बिगाड़ने वालों लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
Comments