स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज सलारपुर का होम एग्जाम का रिजल्ट हुआ घोषित
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 31 March, 2024 15:09
- 218

सलारपुर /हापुड़
स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज सलारपुर का होम एग्जाम का रिजल्ट हुआ घोषित
अनुज चौधरी
स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज सलारपुर का सत्र 2023 24 का हम एग्जाम का परीक्षाफल हुआ घोषित छात्र-छात्राओं के खेल चेहरे तो अध्यापक और प्रधानाचार्य निधि बच्चों को बधाई बता दें कि हापुड़ जनपद की गढ़मुक्तेश्वर तहसील के गढ़साना रोड स्थित है स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज सलारपुर में 30 मार्च को गृह परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ जिसमें कक्षा 11 मे कशिश शर्मा प्रथम. हर्षित कुमार द्वितीय और मनीष कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया। कक्षा 09 कु रूचि प्रथम, द्वितीय, कु साक्षी और कु दीपांशी तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 08 मे
प्रिया फर्स्ट, अभिनव सैकेंड और अंजली थर्ड रहे। कक्षा 07 मे परी फर्स्ट, ख़ुशी सैकेंड और अंशिका थर्ड रहे। कक्षा 06 मे काजल फर्स्ट, बादल सैकेंड और मिलन पारासर थर्ड स्थान पर रहे। प्रधानाचार्य अमृत सिंह चौहान ने सभी बच्चो को बधाई और आशीर्वाद देते हुए कहा कि आगामी सत्र 2024-25 के लिए अभी से पढाई शुरू कर दें। विषय वार टाइम टेबल बनाकर अध्ययन करे बोर्ड परीक्षा कक्षा दस और बारह मे आये छात्र छात्राऐ पुस्तक लेकर पढाई मे जुट जाये साथ ही जिन बच्चो के अंक किनारे पर है यानि पासिंग मार्क्स आये है वो मेहनत करे और अपना रिजल्ट सुधारे। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।
Comments