संदिग्ध हालत में कक्षा 9 की छात्रा की मौत
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 28 July, 2025 15:37
- 70

हापुड़ न्यूज़
संदिग्ध हालत में कक्षा 9 की छात्रा की मौत
हापुड़ में कक्षा-9 की छात्रा की संदिग्ध हालत में मौत:गले पर मिले चोट के निशान, पुलिस कर रही मामले की जांच
हापुड़ के मेरठ रोड स्थित वसंत विहार कॉलोनी में कक्षा-9 की एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतका के गले पर चोट के निशान पाए गए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, मृतका का परिवार वसंत विहार में रहता है। उसके पिता वाहन चालक हैं। वह अपने परिवार के साथ अपने साले के घर में रह रहे थे। पास में ही उनका नया मकान बन रहा है। मृतका अपने माता-पिता की अकेली पुत्री थी।रविवार को अचानक छात्रा की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिली। परिजन उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह के अनुसार, प्रारंभिक जांच में मृतका के गले पर निशान पाए गए हैं। यह संदेह को और गहरा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का सटीक कारण स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है।
मनजीत सिंह की रिपोर्ट
Comments