सारी ‘समस्याओं’ का हल ‘संगठन’ पर ‘विश्वास’ एवं ‘एकजुटता’ पर ‘निर्भर’ःश्रीशुक्ल
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 27 October, 2025 20:01
- 35
सारी ‘समस्याओं’ का हल ‘संगठन’ पर ‘विश्वास’ एवं ‘एकजुटता’ पर ‘निर्भर’ःश्रीशुक्ल
बस्ती। प्राथमिक शिक्षक संघ हर्रैया का अधिवेशन आगामी 30 अक्टूबर को होगा। अधिवेशन को लेकर जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल सोमवार को हर्रैया पहुंचकर अधिक से अधिक संख्या में शिक्षकों को अधिवेशन में शामिल होने का आह्वान किया। बीआरसी सभागार में शिक्षकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संगठन शिक्षकों की समस्याओं को लेकर गंभीर है। पुरानी पेंशन, शिक्षकों की पदोन्नति, चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान के साथ ही वर्तमान में शिक्षकों के ऊपर लागू किए गए टीईटी समस्या को लेकर संगठन जमीनी स्तर पर लड़ाई लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सारी समस्याओं का हल संगठन के ऊपर विश्वास करने से ही संभव है और यह एकजुटता से ही हासिल होगा। ब्लॉक अध्यक्ष सन्तोष कुमार शुक्ल ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं को लेकर संगठन लगातार संघर्ष करता आ रहा है। संघर्ष का ही परिणाम है कि आज शिक्षकों को अनेक अधिकार प्राप्त हुए हैं। बाकी जितने भी लंबित मुद्दे हैं उन पर लड़ाई जारी है और निश्चित ही सफलता मिलेगी। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वह 30 अक्टूबर के अधिवेशन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों।
संघ जिलाध्यक्ष श्री शुक्ल ने कहा की उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा छात्रों के ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में संपूर्ण प्रदेश में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन पर नवंबर को जिलाधिकारी बस्ती को सौंपा जाएगा। इसी क्रम में टेट अनिवार्यता के विरोध में विकास क्षेत्र परशुरामपुर में हस्ताक्षर अभियान सतीश शंकर शुक्ला ब्लॉक संरक्षक और राजीव पांडे ब्लॉक मंत्री द्वारा चलाया गया। यह अभियान 30 नवम्बर तक जारी रहेगा। इस दौरान संरक्षक शैलेश कुमार सिंह, ब्लॉक मंत्री प्रेमसागर, ब्लॉक कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल सिंह, संयुक्त मंत्री मोहम्मद सलाम, अरुण कुमार शुक्ल, नईमुद्दीन, इश्तियाक अहमद, ओम प्रकाश, राजीव शुक्ला, मनोज मिश्र, काशी राम, शंभू प्रसाद, राज कुमार,अर्जुन प्रसाद, हनुमान दूबे, विजय पांडेय, प्रशान्त सिंह, राकेश कुमार, पीयूष मिश्रा, भारती शुक्ला, रश्मि यादव, माया गुप्ता, चंदा रानी, मंजू रानी, सोनिया, गायत्री देवी, प्रियंका सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Comments