सुप्रीम कोर्ट से राज्यसभा सांसद को जमानत मिलने पर आम आदमी पार्टी ने मनाई खुशी
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 2 April, 2024 19:34
- 151

बुलंदशहर
सुप्रीम कोर्ट से राज्यसभा सांसद को जमानत मिलने पर आम आदमी पार्टी ने मनाई खुशी
बुलंदशहर विकास त्यागी
बुलंदशहर.आज मंगलवार को जैसे ही सुप्रीम कोर्ट से उत्तर प्रदेश के प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह की जमानत स्वीकार किए जाने का संदेश आया तभी आम आदमी पार्टी बुलंदशहर के कार्यकर्ता शैलेंद्र सिंह लोधी एडवोकेट जिला अध्यक्ष बुलंदशहर के कार्यालय पर पहुंचने लगे उन्होंने मिठाई बांटकर एक दूसरे को बधाई दी इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता विकास शर्मा ने कहा कि जिस तरह से ईडी ने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ झूठे मुकदमे लगाकर उन्हें जेल भेजा है न्यायालय के सामने वह टिक नहीं पाएंगे। शैलेंद्र सिंह एडवोकेट जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी बुलंदशहर ने इस अवसर पर कहा कि हमको हिंदुस्तान की न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है और जल्द ही हमारे दूसरे बड़े नेता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन भी बाहर आएंगे
इस अवसर पर एडवोकेट तेजपाल सिंह ने कहा संजय सिंह की जमानत होना लोकतंत्र की बड़ी जीत है और और फासिसिस्ट ताकत की हार है हमको हिंदुस्तान की न्याय व्यवस्था पर पूरा विश्वास है। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता विकास शर्मा संजय मित्तल जीतू कुमार शिवम लोधी नीरज लोधी, शेष कुमार के निशांत कुमार एडवोकेट ओमवीर, डीपी सिंह, एडवोकेट तेजपाल सिंह,राशिद अली, स्लीमुदीन, मोहम्मद आरिफ आदि लोग उपस्थित रहे
Comments