सलारपुर के मोहित चौहान का सबइंस्पेक्टर के पद पर हुआ चयन।
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 16 March, 2024 23:55
- 750

गढ़मुक्तेश्वर /हापुड़
सलारपुर के मोहित चौहान का सबइंस्पेक्टर के पद पर हुआ चयन।
अनुज चौधरी
जनपद हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर तहसील के सलारपुर ग्राम के निवासी मास्टर नरेंद्र चौहान(पुत्र स्वर्गीय पन्ना सिंह चौहान) के पुत्र मोहित चौहान का यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर चयन हुआ। बता दें कि मोहित चौहान ने 2023 में यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर की परीक्षा पास की थी जिसके बाद 13 मार्च 2023 को उनका चयन पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी जालौन में ट्रेनिंग के लिए हुआ। आज 16 मार्च 2024 को एक वर्ष की ट्रेनिंग के बाद पासिंग आउट परेड का आयोजन पुलिस ट्रेनिंग अकादमी जालौन में हुआ, जिसमें परिवारवालों ने मोहित के कंधों पर सब इंस्पेक्टर के स्टार लगाए। साथ ही आपको बता दें कि मास्टर नरेंद्र चौहान एक किसान है तथा साथ में सर्व हितेशी इंटर कॉलेज भदस्याना में शिक्षक भी है। नरेंद्र जी के दो पुत्र है. इनके बड़े बेटे यतेंद्र चौहान का चयन भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट के पद वर्ष 2019 में हुआ था। वर्तमान में इनका बड़ा बेटा भारतीय नौसेना में कैप्टन रैंक पर विशाखापट्टनम में कार्यरत है। मोहित चौहान ने अपनी शिक्षा अपने चाचा निरंजन सिंह चौहान के यहाँ पूरी की है. उनकी इस कामयाबी में उनके चाचा का भी बहुत बड़ा योगदान है।
Comments