सिकन्द्राबाद पुलिस द्वारा ऑनलाइन ठगी किये गये 14,757/- रुपये अथक परिश्रम कर करायें वापस
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 2 April, 2024 19:30
- 234

बुलंदशहर
सिकन्द्राबाद पुलिस द्वारा ऑनलाइन ठगी किये गये 14,757/- रुपये अथक परिश्रम कर करायें वापस
बुलंदशहर विकास त्यागी
बुलंदशहर. पीड़ित मौ0 असलम पुत्र गफ्फूर निवासी ग्राम चन्द्रावली थाना सिकन्द्राबाद द्वारा थाना सिकन्द्राबाद पर एक शिकायत की गयी जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा गुगल पे के माध्यम से आवेदक के खाते से कुल 33,000/- रूपयों की आनलाइन ठगी/निकासी किये जाने के आरोप अंकित किये गये थे। जिसके सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राबाद पर मुअसं-135/24 धारा 420 भादवि व 66डी आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर के निर्देशानुसार थाना सिकन्द्राबाद पुलिस द्वारा अथक परिश्रम करते हुए पीड़ित से ठगे गये 14,757/- रुपये बैंक खाते में वापस कराये गये। आवेदक द्वारा आज मंगलवार को थाना सिकन्द्राबाद में उपस्थित होकर थाना सिकन्द्राबाद पुलिस टीम के कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।
सावधानः- किसी अनजान व्यक्ति से खाता संख्या, पिन, ओटीपी, सीवीवी नम्बर इत्यादि साझा न करें।
खाते से धोखाधड़ी से पैसा निकलने की दशा में तुरन्त 1930 पर कॉल करें।
Comments