संगम की रेती पर माघ मेले की शुरुआत।
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 3 February, 2024 08:43
- 102

यूपी/प्रयागराज
संगम की रेती पर माघ मेले की शुरुआत। माघ मेला 2025 के महाकुंभ का रिहर्सल माना जा रहा है। 768 हेक्टेयर में 6 सेक्टर में बसाया गया है माघ मेला। माघ मेले में पहली बार 6 पांटून ब्रिज बनाए गए हैं। पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग हो रहा है। माघ को पूरी तरह से प्लास्टिक फ्री घोषित किया गया है। 100 किलोमीटर चकर्ड प्लेटें बिछाकर सड़कें बनाई गई हैं। माघ मेले में अलाव और रैन बसेरों की व्यवस्था की गई। 2000 श्रद्धालुओं के लिए रैन बसेरे का इंतजाम किया गया। सुरक्षा के लिए भी चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं।
Comments