सीएमओ’ हल्का फुल्का नहीं ‘खाते’, बल्कि शपथ-पत्र तक बेच ‘खातें’!

सीएमओ’ हल्का फुल्का नहीं ‘खाते’, बल्कि शपथ-पत्र तक बेच ‘खातें’!

सीएमओ’ हल्का फुल्का नहीं ‘खाते’, बल्कि शपथ-पत्र तक बेच ‘खातें’!

बस्ती। सीएमओ और उनके वसूली गैंग के खिलाफ निरंतर शिकायत पत्रों के जरिए नींदें हराम करने वाले कुदरहा के उमेश गोस्वामी ने कमिश्नर और डीएम से कहा कि साहब पहले हम तो समझते थे, कि सीएमओ हल्का फल्का खाते हैं, लेकिन यह तो शपथ-पत्र तक बेच खाते है। साहब इनसे बड़ा बेईमान सीएमओ अभी तक जिले में कोई नहीं आया, यह तो   

पूर्व सीएमओ दूबेजी के भी फादर निकले। कहा कि जिस तरह सीएमओ ने सारे नियम कानून तोड़कर क्लास थ्री ग्रेड के अधिकारी को क्लास फोर के अधिकारी का प्रभार दिया, उससे पता चलता है, कि आरसीएच एवं सीएमससडी डा. बृजेश शुक्ल और सीएमओ मिलकर एनएचएम और सीएमएसडी स्टोर को लूटना चाहते है। कहा कि साहब, सीएमओ साहब इतने बड़े भ्रष्ट अधिकारी हैं, कि सात अगस्त 25 को शपथ-पत्र के साथ षिकायत किया, शिकायत जैसे ही इन्हें मिला शपथ-पत्र को बेंच डाला। यानि जिसके खिलाफ शिकायत था, उसी को ही बेच दिया। कहा कि स्पष्ट है, कि किसी भी क्लास थ्री के स्थानीय अधिकारी को क्लास फोर का प्रभार न दिया जाए, लेकिन एनएचएम को मिलकर लूटने के लिए हर्रैया के क्लास थ्री एमओआईसी डा. बृजेश शुक्ल को एमओआईसी के साथ आरसीएच एवं सीएमससडी स्टोर का भी प्रभार दे दिया। जबकि मानव सम्पदा में डा. बृजेश शुक्ल का स्थाई पता बस्ती जिला बताया गया। कहा कि 28 नवंबर 25 को एडी हेल्थ को जैसे ही शपथ-पत्र के साथ षिकायत किया गया, सीएमओ ने आनन-फानन में एमओआईसी के पद से हटाते हुए आरसीएच एवं सीएमससडी स्टोर का भी प्रभार दे दिया। श्रीगोस्वामी ने कमिश्नर और डीएम से कहा कि हम चाहते हैं, कि सीएमओ जब से बस्ती में आए हैं, तब से इन्होंने डा. बृजेश शुक्ल के साथ मिलकर एनएचएम और स्टोर से कितना लूटा उसकी उच्च स्तरीय मजिस्टेट की टीम गठित कर जांच हो, और साथ ही दोनों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो। सीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार डा. बृजेश शुक्ल एक एनेथिसिया डाक्टर है, और इन्हें क्लास फोर का पेग्रेड दो साल से मिल रहा है, चूंकि डीपीसी नहीं हुई, इस लिए यह अभी क्लास फोर के अधिकारी नहीं हुए है। चूंकि बस्ती में क्लास फोर का कोई अधिकारी है, नहीं इस काम निकालने के लिए सीएमओ ने इन्हें क्लास फोर का चार्ज दे दिया। यह भी पता चला कि क्लास फोर के सिर्फ पूर्व आरसीएच एवं सीएमएसडी डा. गुप्त हैं, जो गंभीर रुप से बीमार चल रहे है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *