सडक पर खड़े वाहन का शीशा तोड़ते हुए की घटना कैमरे में हुआ कैद
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 15 March, 2024 13:13
- 187

प्रयागराज:
सडक पर खड़े वाहन का शीशा तोड़ते हुए की घटना कैमरे में हुआ कैद, तोड़ने वाला कौन था पुलिस का जवान, अफसरान ने जांच बैठाई प्रयागराज के नुरुल्लाह रोड की यह वीडियो आई है। वाहन ख़राब होने की वजह से बीच सडक पर खड़ा था। यूपी पुलिस का यह जवान वाहन के शीशे पर डंडा मारकर तोड़ता दिखा। इस मामले मे सीओ को जांच दी गई है
Comments