सचिवों’ ने भी ‘आनलाइन’ हाजीरी का किया ‘विरोध’

सचिवों’ ने भी ‘आनलाइन’ हाजीरी का किया ‘विरोध’

सचिवों’ ने भी ‘आनलाइन’ हाजीरी का किया ‘विरोध’

बस्ती। जिस तरह बेसिक के षिक्षकों ने आनलाइन हाजीरी का विरोध किया था, और जिसमें वे सफल रहें, ठीक उसी तरह ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति की ओर से भी विरोध किया जा रहा, आंदोलन तक हो रहा। कप्तानगंज ब्लॉकं पर ग्राम सचिवों ने काली पट्टी बांधकर काम किया और दोपहर में कुछ समय के लिए सांकेतिक प्रदर्शन कर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि उनका काम फील्ड का है। ऐसे में ऑनलाइन हाजिरी से उनका काम प्रभावित होगा। इसके साथ ही उन्होंने अन्य विभागों के काम से ग्राम सचिवों को मुक्त करने की भी मांग रखा। ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी संयुक्त समिति के पदाधिकारी अरुणेश पाल व अमरनाथ गौतम ने बताया कि मांगों को लेकर ब्लॉकों पर  धरना दिया जा रहा है। ऑनलाइन हाजिरी अव्यवहारिक तथा शासकीय कार्य को बाधित करने वाला है। यदि सरकार हमारी मांग को नहीं मानती है तो सभी ग्रुपों से लेफ्ट होकर केवल अपने विभागीय कार्य करेंगे। मौके पर सचिव अरविन्द कुमार वर्मा, उदितान्त शुक्ल आदि उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *