सभासदों ने खोली चेयरमैन धीरसेन निषाद की पोल

सभासदों ने खोली चेयरमैन धीरसेन निषाद की पोल

सभासदों ने खोली चेयरमैन धीरसेन निषाद की पोल

-बोर्ड की बैठक शुरु होंने से पहले ही सभासद लगाने लगे चेयरमैन पर गंभीर आरोप

-कहा कि चेयरमैन बिना सभासदों की सहमति से काम कराते, सभासदों के प्रस्ताव पर ढ़ाई साल में एक भी कार्य नहीं हुआ

-चेयरमैन ने सभासदों से कहा कि जाओ अगर तीन बार बहिष्कार किया तो प्रशासन को लिख दूंगा, प्रस्ताव अपने आप ही पारित हो जाएगा

बस्ती। नगर पंचायत रुधौली के सभासदों ने चेयरमैन धीरसेन निषाद पर आरोप लगाते हुए बैठक का बहिष्कार कर दिया कि यह कोई भी काम या खरीदारी के मामले में सभासदों से कोई सहमति नहीं लेते, मनमाने तरीके से लाइट, बेंच, डस्टबिन एवं अन्य उपकरण खरीदते है। सभासदों को पता ही नहीं चल पाता कि उनके वार्ड में कौन सा काम हो रहा है, और कौन सा उपकरण लगने वाला या लग चुका। जानकारी मांगने के बावजूद भी नहीं देते। कहा कि ढ़ाई साल हो गए, लेकिन एक भी कार्य सभासद के प्रस्ताव पर नहीं कराया गया। नगर पंचायत में कौन सा उपकरण खरीदा गया, बोर्ड से उसकी सहमति नहीं ली जाती। यहां तक कि वार्डो पर कार्यरत् सफाई कर्मियों की सूची भी सभासदों को मांगले के बावजूद नहीं दी जाती।

गुरुवार दोपहर 12.00 बजे नगर पंचायत रुधौली के सभासदो की बोर्ड बैठक बुलाई गई थी जिसमें नगर पंचायत क्षेत्र के समस्त वार्डों के विकास की मुद्दे की चर्चा होनी थी लेकिन बोर्ड बैठक शुरू होने की पहले ही सभासदों ने वार्ड में पहले से दिए प्रस्ताव पर कोई भी कार्य लगभग ढाई वर्ष पूर्ण होने के बावजूद भी नहीं हुआ जिस पर नाराजगी है. सभासदों ने बताया कि हम लोग जनप्रतिनिधि हैं वार्ड में जाते लोग समस्या सुनाते हैं और निराकरण का आश्वासन देते हैं, लेकिन सुना ही नहीं जाता. नगर पंचायत द्वारा लाइट, बेंच, डस्टबिन सडक, नाली सहित अन्य संबंधित कार्य में कभी भी किसी सभासद से राय बात नहीं ली जाती सभी काम अपने मन से कर दिया जाता है। इसके अलावा भी सभासद ने बताया कि नगर पंचायत में कार्य कर रहे हैं सफाई कर्मियों की सूची उनकी तैनाती को लेकर लगातार चर्चा की जाती है लेकिन किसी भी समस्या को जानकारी नहीं दी जाती. नगर पंचायत द्वारा अब तक कितने मशीनरी उपकरण लिए गए उसमें भी सभासदों को कोई जानकारी नहीं है. बहिष्कार करने पर चेयरमैन कहते है कि तीन बार और बहिष्कार कीजिए शासन को लिखकर अवगत कराएँगे। इस विरोध के दौरान सभासदों में सुजीत सोनी, प्रतीक कुमार सिंह,गुंजन आर्य रीता यादव, गुलाबा देवी, सुशीला देवी, प्रभावती देवी, विनोद कुमार पंकज सिंह स्माइल आदित्य मोदनवाल अनिल कुमार मौर्य शामिल रहे मीडिया टीम में जब इस आप के बारे में नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद से पूछा तो तो नाराज भरे शब्दों में कहा की कोई सभासद कैसे पूछ सकता है की कितनी सफाई कर्मी है, इसके अलावा यह भी बिना प्रस्ताव के कोई कार्य नहीं कराया जाता है। कहा भी जाता है, कि अगर कोई चेयरमैन अपने सभासदों को ही संतुष्ट नहीं कर पाता तो इसका मतलब मनमानी हो रहा है। सभासद भी एक जनप्रतिनिधि होता है, उसकी भी जबावदेही अपने लोगों के प्रति होती है। बहरहाल, वैसे भी नगर पंचायत रुधौली में किसी भी अच्छे कार्य की उम्मीद न तो क्षेत्र की जनता कर सकती है, और न सभासद ही। वही चेयरमैन सफल होता है, जो अपने सभासदों को साथ में लेकर चल सके।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *