सभी अधिकारी अपने कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें-जिलाधिकारी

सभी अधिकारी अपने कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें-जिलाधिकारी

हापुड़ 

सभी अधिकारी अपने कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें-जिलाधिकारी

हापुड़ अनुज चौधरी

हापुड़(सू0वि0)30 मार्च 2024।लोकसभा सामान निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के उद्देश्य से जिला अधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में नोडल तथा सहनोडल अधिकारियों को अपने कर्तव्य का जिम्मेदरिपूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए।

  जिलाधिकारी ने कार्मिक प्रशिक्षण,  लेखा सामग्री, मतपत्र, यातायात, स्वीप कार्यक्रम, कानून व्यवस्था, डाक मत पत्र, फर्नीचर, वीडियोग्राफी, सीसीटीवी, चिकित्सा तथा अन्य व्यवस्थाओं की बिन्दुवार समीक्षा की।

 उन्होंने निर्वाचन लेखन सामग्री एवं मतपत्र व्यवस्था की सहप्रभारी चकबंदी अधिकारी अवनीश शर्मा से मतदान के लिए आवश्यक लिफाफे हैंडबुक तथा बैग को दिये गये चेकलिस्ट के अनुसार तैयार करने के निर्देश दिया उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा की कार्मिकों समय से सामग्री तथा मेडिकल किट प्राप्त हो जनी चाहिये। उन्होंने मतदान पार्टी की रवानगी निर्धारित रूट चार्ट के माध्यम से ही करने के निर्देश दिये उन्होने जोर देकर कहा की रवानगी वाले दिन किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नही होनी चाहिये। उन्होने राजनीतिक दलो के द्वारा किये जाने वाले आवेदनों के समयबद्ध निस्तारण के लिय परमिशन सेल को ऐक्टिव करने के निर्देश दिये जिससे ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन आने वाले आवेदनों को भी निर्धारित अवधि में निस्तारित किया जा सके। 

 जिलाधिकारी ने स्वीप कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा की इस बार मतदान प्रतिशत हर हालत मे बध्ना चाहिये इसके लिये कॉलेज के स्वीप कार्यक्रमों को बढाये साथ ही विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को मैसेज भेज करके मतदान हेतु प्रेरित किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के  

 चिन्हित वलनरेबल मतदाताओं का हर हालत मे मतदान कराया जाये। उन्होंने अपर जिलाधिकारी वि/रा संदीप कुमार से आदर्श आचार संहिता का पूर्णता पालन कराने के निर्देश दिये  साथ ही एफएसटी तथा एसएसटी टीमों की दैनिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाये। एडीएम ने जिलाधिकारी को बताया की सी विजिल एप आदर्श आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के प्राप्त सभी 6 मामले को निर्धारित अवधि से पूर्व ही निस्तारित कर दिया गया है।

उन्होंने सख्त निर्देश दिए की विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों को समयबद्ध रूप से हर हालत में निस्तारित किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने मतदान तथा मतगणना के दौरान लगे कार्मिको के लिया उचित गुणवत्ता के भोजन तथा नाश्ते की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से अपने कर्तव्यों का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए।

 बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक वर्मा, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 संदीप कुमार, सम्भागिय परिवहन अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, खनन अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *