सीआरओ ने किया एचडीएफसी बैंक का उदघाटन
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 19 December, 2024 14:39
- 80

सीआरओ ने किया एचडीएफसी बैंक का उदघाटन
बस्ती। मुख्य राजस्व अधिकारी कीर्ति प्रकाश भारती एवं एचडीएफसी बैंक के जोनल हेड अजय गुप्ता ने बैंक की ओड़वारा नवीनीकृत (मॉडिफाइड) शाखा का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक पंकज चौधरी, क्षेत्रीय प्रबंधक करूणा सागर त्रिपाठी, शाखा प्रबंधक बस्ती संतोष शुक्ला आदि मौजूद रहे। शाखा प्रबंधक ने ग्राहकों को बैंक की सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा उच्चकोटि की सेवाओं के लिये देशभर में एचडीएफसी एक भरोसेमंद ब्राण्ड है। जोनल हेड अजय गुप्ता ने बताया कि एचडीएफसी के पास संतुष्ट ग्राहकों का एक बड़ा समूह है। वे हमें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देते हैं। ओड़वारा शाखा से ग्राहकों की अक्सर शिकायत मिलती थी कि यहां बैंक का एरिया कम है, बैठने का उत्तम प्रबंध नही है। ग्राहकों और स्टाफ के सुझावों पर अमल करते हुये शाखा को संशोधित (मॉडिफाइड) करके आधुनिक व सुविधाजनक बनाया गया है। इस अवसर पर हर्षिता चौधरी, हिमांशी शुक्ला, दुर्गा सिंह, आनंद पाण्डेय, थानाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद चौधरी, ग्राहकों में अंशुल पाल, प्रवीण कुमार चौधरी, लक्ष्मी गुप्ता, इन्द्रजीत चौधरी, मो. आरिफ, विमल सावलानी आदि उपस्थित थे।
Comments