रुधौली के करमाकला में एक काम पर तीन-तीन बार हुआ भुगतान
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 6 December, 2024 12:21
- 91

रुधौली के करमाकला में एक काम पर तीन-तीन बार हुआ भुगतान
-यूंही नहीं पूर्व विधायक ने रुधौली के भ्रष्टाचार के खिलाफ सीएम को लिखा
-बीडीओ को पैसा मिलता रहे, भले ही चाहें कोई जितना भी गाली दे दें, हंस कर टाल जाते बस्ती। क्या रुधौली क्षेत्र के लोगों को यह लगता है, कि इस ब्लॉक का एक भी ग्राम पंचायत भ्रष्टाचार से अछूता है। जिस ब्लॉक के बीडीओ से लेकर प्रमुख और प्रधान से लेकर सचिव और ग्राम सेवक तक भ्रष्टाचार में डूबे हों, उस ब्लॉक से क्या कोई ईमानदारी वाला हुआ भी होगा। जिस ब्लॉक के ग्राम पंचायत करमाकला में एक ही काम के लिए तीन-तीन बार भुगतान हो, उस ब्लॉक के बीडीओ के बारे में ना ही कुछ कहा जाए तो अच्छा होगा।
आपको बताते चलें अभी एक दिन पहले ही पत्राचार के माध्यम से रूधौली विधानसभा के पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने खंड विकास अधिकारी रुधौली के भ्रष्टाचार के कार्यों को लेकर जांच की मांग की थी। कुछ ग्राम प्रधानों का कहना है कि भ्रष्टाचार बढ़ाने की मुख्य वजह खंड विकास अधिकारी का क्षेत्र में न जाना है, यदि शिकायत के बाद ग्राम पंचायत में जांच हेतु जाते तो भ्रष्टाचार को बढ़ावा नहीं मिलता। बुधवार को ब्लॉक सभागार में खंड विकास अधिकारी विनय द्विवेदी ने समस्त ग्राम विकास अधिकारियों की बैठक कर मनरेगा कार्य करवाने के आदेश दिए थे जिससे जेबें भी भरी जाए और भ्रष्टाचार को बढ़ावा भी दिया जा सकें। ग्राम पंचायत करमा कला पड़री, नगहरा, छतरियां, डड़वा भूसड़ी उर्फ रायनगर ने भी जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। विकासखंड रुधौली के कुल 75 ग्राम सभा होने के बावजूद भी मात्र 36 से 40 गांव ही मनरेगा कार्य करवा रहे हैं, बाकी बचे हुए गांव कमीशनखोरी के डर से मनरेगा कार्य नहीं कर रहे हैं। वहीं दो ग्राम पंचायत (छपिया व अंदेवरा) ऐसे भी हैं, जिन्होंने पूरे वित्तीय वर्ष में एक भी कार्य मनरेगा से नहीं करवाया। ताकि भ्रष्टाचार का आरोप ना लग सके।
Comments