राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 13.07.2024 को सफल बनाये जाने हेतु बैंक अधिकारयों के साथ समीक्षा बैठकः
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 26 June, 2024 19:15
- 93

, हापुड़
राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 13.07.2024 को सफल बनाये जाने हेतु बैंक अधिकारयों के साथ समीक्षा बैठकः-
आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 13.07.2024 (शनिवार) को सफल बनाने हेतु आज दिनांक 26.06.2024 को माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, हापुड़ श्री मलखान सिंह की अध्यक्षता में जनपद के बैंक अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक का संचालन अपर जिला जज/नोडल अधिकारी, हापुड़ डॉ० रीमा बंसल की देखरेख में डा० ब्रह्मपाल सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापु़ड़ द्वारा किया गया। बैठक में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, हापुड़ श्री मलखान सिंह द्वारा सभी बैंक अधिकारियों को बैंको से संबंधित वादों को प्री-लिटिगेशन स्तर पर अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण हेतु अपने स्तर पर प्री-सिटिंग्स करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में श्री राजीव कुमार गुप्ता, लीड बैंक मैनेजर (केनरा बैंक), हापुड मिटू ढाका प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक, हापुड़, श्री गजय सिंह शाखा प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक, हापुड़, श्री आलोक आर्य शाखा प्रबंधक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, हापुड़, ऋृचा सिंह शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया, गौरव त्रिपाठी शाखा प्रबंधक सेंट्रल बैंक अॉफ इंडिया, हापुड़, अर्पना वर्मा शाखा प्रबंधक बैंक अॉफ महाराष्ट्रा, हापुड, डौली शाखा प्रबंधक इंडियन बैंक, हापुड़,वीरेन्द्र कुमार गौतम शाखा प्रबंधक पंजाब एंड सिंध बैंक, हापुड़, सोनू शाखा प्रबंधक यूको बैंक, हापुड़, अमित कुमार शाखा प्रबंधक प्रथमा यू०पी० ग्रामीण बैंक, हापु़ड आदि उपस्थित रहें।
उक्त सूचना जिला सूचना अधिकारी, हापुड को निर्देशित किया जाता है कि वह उक्त सूचना को समस्त समाचार पत्रों में निःशुल्क प्रकाशित कराया जाना सुनिश्चित करें।
Comments