रमजान माह के तीसरे जुमे पर देश में अमन चैन की दुआ

रमजान माह के तीसरे जुमे पर देश में अमन चैन की दुआ

बुलंदशहर 

रमजान माह के तीसरे जुमे पर देश में अमन चैन की दुआ

बड़े लोगों के साथ छोटे बच्चों ने भी रोजा रखा

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिदों में अदा की नमाज

सुरक्षा को लेकर मस्जिदों के बाहर तैनात रहा पुलिस फोर्स

नपा  ने सफाई कराकर मस्जिदों के निकट कलई का छिड़काव कराया

बुलंदशहर.विकास त्यागी

 शिकारपुर स्याना जहांगीराबाद बुलंदशहर में रमजान माह के तीसरे जुमे की नमाज जिले भर की सभी मस्जिदों में शांतिपूर्वक संपन्न हुई। छोटे-छोटे बच्चों ने भी खुशी-खुशी रोजा रखा। माह.ए मुकद्दस रमजान में इबादत का सिलसिला जारी है। मोमिन रोजा रखकर इबादत कर रहे हैं। शुक्रवार को सुबह से ही जुम्मे की नमाज के लिए मस्जिदों में साफ-सफाई की गई थी धूप में गर्मी से बचने के लिए मस्जिदों में शामियाने लगाए गए थे। चटाई बिछाई गई थी। रमजान माह के तीसरे जुमे की नमाज जिले की सभी मस्जिदों में शांतिपूर्ण संपन्न हुई। मस्जिदों व  घरों खुदा की इबादत हुई । जुम्मे को लेकर लोगों में उत्साह देखा और नमाज के लिए नमाजियों की मस्जिदों में भीड़ देखी गई। लोगों ने अल्लाह की बारगाह मैं सजदे कर हाथ फैला कर देश की खुशहाली व  खैर  की दुआएं मांगी। मस्जिदों में लोगों को रमजान माह के बारे में बताया गया। वही नगर पालिका द्वारा मुस्लिम बोल क्षेत्र में विशेष रूप से सफाई कराकर मस्जिदों के निकट कलई का छिड़काव कराया गया ।इस मौके पर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए।

रमजान माह के तीसरे जुम्मे को लेकर मस्जिदों में सुबह से ही तैयारियां शुरू हो गई थी। मस्जिदों में साफ सफाई हुई। बड़े लोगों के साथ-साथ बच्चों भी रमजान का रोजा रखा। फज्र की नमाज़ में लोगों को तालीम कर रमजान माह का महत्व बताया गया। दोपहर 12:00 बजे से मस्जिदों नमाजियों की भीड़ पहुंचने शुरू हो गई थी । लोगों को मस्जिदों में दीन की बातें सुनाई गई। घरों और मस्जिदों में भी कुरान ए करीम की तिलावत हुई। नगर की जामा मस्जिद समेत अन्य मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की गई। कड़ाके की धूप के बीच भी लोगों ने.बारगाहे. खुदा में दिल खोलकर सजदा कर नमाज अदा करते हुए दुआ मांगी ।इमाम कारी मौलाना अकील अहमद ने अकीदतमदो से  कहा कि अल्लाह ने इंसानों को दुनिया में सबसे बेहतर बना कर भेजा है । इंसान का कार्य दूसरों की भलाई करना है । बिना किसी जाति धर्म के भेदभाव के किए बगैर एक दूसरे के सुख दुख का साथी बनना चाहिए । रमजान हमें आपस में मोहब्बत और भाईचारा सिखाता है ।जुम्मे के उपलक्ष में कई छोटे हुए बच्चों ने रोजा रखा। रहमतों बरकतों का पवित्र जुम्मा इबादत में गुजरा। मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिएअकीदतमद रोजेदारों में खासा उत्साह नजर आया। जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस विभाग भी पूरी तरह अलर्ट नजर आया। मस्जिदों के बाहर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस कर्मियों को तैनात किया था।  वही नगर पालिका द्वारा मस्जिदों के आसपास बाहर सुबह साफ सफाई  व  चूने की व्यवस्था कराई गई।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *