रैलीजिला विद्यालय निरीक्षक, हापुड श्री जैन कन्या पाठशाला हापुड से नशा मुक्ति पखवाडा कार्यकम

रैलीजिला विद्यालय निरीक्षक, हापुड श्री जैन कन्या पाठशाला हापुड से नशा मुक्ति पखवाडा कार्यकम

हापुड़।

रैलीजिला विद्यालय निरीक्षक, हापुड श्री जैन कन्या पाठशाला हापुड से नशा मुक्ति पखवाडा कार्यकम

रैलीजिला विद्यालय निरीक्षक, हापुड श्री जैन कन्या पाठशाला हापुड से नशा मुक्ति पखवाडा कार्यकम / जागरुकता हेतु माध्यमिक विद्यालयों के स्कूलों की एक साइकिल रैली निकाली गयी। रैली को मुख्य विकास अधिकारी हापुड अभिषेक कुमार  द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रैली का संयोजन प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक डा शैलेन्द्र कुमार, नोडल  गोहित वशिष्ठ प्रधानाचार्य राजकीय इ०का० सिखेडा हापुड द्वारा किया गया। रैली को प्रमुख सहयोग स्काउट गाइड के संगठन कमिश्नर श्री प्रकाश शर्मा जी एवं भारत भूषण वत्स जी का रहा। रैली में एस०एस०वी० इ०का०, एस०एस०के० इ०का०, ए०के०पी० इ०का०, दीवान इ०का०, रामस्वरुप उ०मा०वि०, चौधरी ताराचन्द इ०का० तगासराय, हापुड के लगभग 200 स्काउट गाइड द्वारा नशा विरोधी स्लोगन एवं नारे लगाये गये। रैली में  राज केसर यादव, प्रीतम सिंह, राजकुमार रवीन्द्र, शिक्षण गण उपस्थित रहे। वन्दना नीति शर्मा, संतोष, आरती गुप्ता, शशि गर्ग शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा से डा० जया मिश्रा ने सहयोग प्रदान किया। रैली श्री जैन कन्या पाठशाला से प्रारम्भ कर तहसील चौराहे से होते हुए कोठी गेट चौराहे से होकर नगरपालिका होते हुए समापन किया गया ।कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्री जैन कन्या पाठशाला  पारुल त्यागी  का सहयोग प्राप्त हुआ। जिला विद्यालय निरीक्षक, हापुड  पी०के० उपाध्याय जी के निर्देशन में किया गया।


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *