रिकार्ड मतों से जीतने वाले हरीश सिंह ने फिर बनाया रिकार्ड
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 20 June, 2025 21:04
- 29

रिकार्ड मतों से जीतने वाले हरीश सिंह ने फिर बनाया रिकार्ड
-रेडक्रास सोसायटी के इतिहास में 15 दिन में आज तक किसी ने 138 आजीवन सदस्य नहीं बनाए, प्रदेश प्रबंधन समिति के सदस्य ने 138 आजीवन सदस्य रेड क्रॉस सोसायटी का आजीवन सदस्य बनाकर की बस्ती शाखा में एक लाख 38 हजार जमा कराया, अब सदस्यों की संख्या 346 से बढ़कर 484 हो गई
बस्ती। रेड क्रॉस सोसायटी के चुनाव में जीत का रिकार्ड बनाने वाले प्रदेश प्रबंधन समिति के सदस्य हरीष सिंह ने एक बार फिर रिकार्ड बनाया। इन्होंने 15 दिन में 138 आजीवन सदस्य बनाकर एक इतिहास रचा। अब क्रॉस सोसायटी के परिवार की संख्या 346 से बढ़कर 484 हो गई। का सदस्य बनाया। बस्ती शाखा में एक लाख 38 हजार जमा करवाया। इतने कम समय में इतनी संख्या में आजीवन सदस्य बनाने का यह नया रिकार्ड है। जिन 138 नये आजीवन सदस्य बनाए गए, वे विभिन्न वर्गो के सम्मानित व्यक्ति है। हरीष सिंह ने बताया कि रेड क्रॉस सोसायटी, बस्ती को नया आयाम देने के लिए बस्ती जनपद के हर तहसील व ब्लाक स्तर से समाज सेवी, जागरूक नागरिक, महिलाएं सहित 138 आजीवन सदस्य बनाए। रेडक्रास सोसायटी परिवार से जुड़ने वाले सभी नए सदस्यों को चेयरमैन डाक्टर प्रमोद चौधरी ने बधाई दिया। कहा कि जल्द ही प्राप्त धनराशि में से 30 फीसद अंशदान प्रदेश कार्यालय भेज दिया जायेगा। वहीं सचिव रंजीत श्रीवास्तव ने जनपद में हो रहे सभी सदस्यों से कार्यक्रमों में सहयोग करने के लिए कहा, कार्यकारिणी अशोक कुमार सिंह, राजेश ओक्षा, एल के पान्डेय, उमेश श्रीवास्तव, एस के द्विवेद्वी, इमरान अली, सन्तोष सिंह, राहुल श्रीवास्तव के साथ डाक्टर अनिल कुमार श्रीवास्तव ने सबका रेड क्रॉस सोसायटी में स्वागत किया। जिस तरह जनपद में रेडक्रास सोसायटी के सदस्य बढ़ रहे हैं, और विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं, उससे रेडक्रास सोसायटी की लोकप्रियता बढ़ रही है।
Comments