रजवाहे में पानी पर तैरता मिला 40 वर्षीय अज्ञात महिला का शव,
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 19 March, 2024 19:26
- 161

बहादुरगढ़/हापुड़
रजवाहे में पानी पर तैरता मिला 40 वर्षीय अज्ञात महिला का शव,
बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव आलमनगर के रजवाहे में अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र सनसनी।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची बहादुरगढ़ पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
शव पानी में पड़े होने से थोड़ा सा फूल गया है उसकी शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।
आज़ शाम लगभग चार बजे राहगीरों ने आलमनगर रजबहे में एक महिला का शव पानी में तैरता देखा और ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही बहादुरगढ़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेश कुमार अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए और शव को ग्रामीणों की मदद से पानी से बाहर निकलवाया।
इसके बाद उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन काफी प्रयास के बाद भी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।
जिसके बाद पुलिस ने शव को पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मौके पर मौजूद लोगों की माने तो शव रजवाहे में पानी में पीछे से बहता हुआ आया है।
बहादुरगढ़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव आलमनगर रजवाहे में पानी में एक महिला का शव मिला है,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Comments