राजनीतिक प्रत्याशियों का अलग खाता खोलने के लिए बैंकों को दिए दिशा निर्देश

राजनीतिक प्रत्याशियों का अलग खाता खोलने के लिए बैंकों को दिए दिशा निर्देश

हापुड़ 

राजनीतिक प्रत्याशियों का अलग खाता खोलने के लिए बैंकों को दिए दिशा निर्देश

अनुज चौधरी 

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत निर्वाचन अभ्यर्थियों के लिए निर्वाचन व्यय हेतु अलग से बैंक खाता खोले जाने, चेकबुक सुविधा, संदेहजनक लेन-देन के सम्बंध मे, एवं नकदी परिवहन मे भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों को अनुपालन कराने हेतु एलडीएम तथा अन्य सभी बैंकों के अधिकारियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 संदीप कुमार की अध्यक्षता में की गयी । 

  अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी बैंकर्स अपने-अपने बैंक के तहत होने वाले संदेहास्पद लेनदेन को अपने नोडल अधिकारी अथवा वरिष्ठ कोषाधिकारी को रिपोर्ट करें ताकि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को धनबल के प्रभाव से मुक्त सकुशल संपन्न कराया जा सके। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को अवांछित रूप से प्रभावित करने के लिए धनबल का प्रयोग किया जा सकता है। उन्होंने बैंकों से सख्त निर्देश दिया कि बैंकों में राजनीतिक प्रत्याशियों को चुनाव हेतु खाता खुलवाने के लिए विशेष सुविधा प्रदान करें जिससे नामांकन के दौरान राजनीतिक प्रत्याशी अपना चुनावी खाता संख्या उपलब्ध करा सके। साथ ही खाते की लेनदेन के लिए चेक बुक की सुविधा अनिवार्य रूप से उप्लब्ध कराये चूंकि राजनीतिक प्रत्याशियों को नगद लेनदेन के लिए एक सीमित धनराशि ही खर्च कर सकते हैं। 

    बैठक के दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्रवण कुमार, एलडीएम, तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *