राजा क राजपाट बेचि खाय डफाली’
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 19 December, 2024 23:43
- 75

‘राजा क राजपाट बेचि खाय डफाली’
-लालगंज के सिपाही से यात्राभत्ता के नाम पर लिया, फिर उसके बाद निर्माण कराने के नाम विरोधी से सुविधा शुल्क
बनकटी। ‘राजा क राजपाट बेचि खाय डफाली’ के कहावत को लालगंज पुलिस चरितार्थ कर रही है। मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बनकटी के अन्तर्गत पंखोंबारी गांव निवासी किसान नेता रामफेर चौधरी का है। इन्होंने पुलिस अधीक्षक बस्ती को लालगंज पुलिस द्वारा उप जिलाधिकारी के आदेश की अवहेलना व अपने निजी जमीन पर पुलिस द्वारा जबरदस्ती कब्जा करवाने वाले पुलिस से संबंधित एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। कहाकि विपक्षियों ने मेरे गाटा संख्या की भूमि में मकान बना लिया है। अब आगे जबरदस्ती बगल की मेरे भूमि में ही आबादी न0 406 में नल गड़वा लिया, जल निकासी के लिए नाली निर्माण कर लिया है। जो हमारा भूमि घरी नबंर कब्जा शुदा जमीन है। जब विपक्षी राजेंद्र, राम रूप, लाल बिहारी मेरे जमीन पर कब्जा कर रहे थे तो इनकी शिकायत तत्काल थानाध्यक्ष लालगंज को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया था। मौके पर पुलिस गयी और इनके द्वारा कहा गया यह मामला राजस्व से संबंधित है। जब पुलिस ने कोई रुचि नहीं लिया तो उन्होंने एसडीएम को आवेदन देकर अवगत कराया। मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए एसएचओ लालगंज, आर आई, लेखपाल को आदेश दिया कि अगर जमीन में हो रहे अवैध हस्ताक्षेप हो रहा है, तो नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करें। इस आदेश को लेकर पुनः थाना पहुंचा। पुलिस मौके पर गई भी, जहां पर पुलिस को मौके पर चौकी बनवाकर चारो ओर से प्लास्टिक की पन्नी से घेरवाना मिला। पूछे जाने पर विकास गोंड नामक सिपाही ने कहा की तुम्हारा विपक्षी मुझसे पूछ कर बनवाया है। मुझसे उसने कहा कि मुझे बाहर नौकरी करते जाना है। बनवा लेने दीजिए, तो हमने कह दिया कि जाकर बनवा लो। थाने से कोई कार्रवाई न होने जबरदस्ती जमीन पर कब्जा करवाने व उपजिलाधिकारी के आदेश की अवहेलना को लेकर पुनः कप्तान साहब को फिर से प्रार्थना पत्र दिया गया है।
Comments