रबी कृषक गोष्टी करके किसानों को किया जागरूक
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 3 December, 2024 10:38
- 102

रबी कृषक गोष्टी करके किसानों को किया जागरूक
स्याना : ब्लॉक के प्रांगण मेंकृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण व प्रसार सुधार आत्मा योजना अंतर्गत विकास खण्ड स्तरीय रबी गोष्ठी का भीआयोजन किया भोपाल सिंह प्रवक्ता व शकैलाश चंद प्रवक्ता ने अपने संबोधन में कहा कि रबी फसल प्रबंध व मृदा स्वास्थ्य व जैविक खेती के बारे में किसानों कोजानकारी दी गन्ना विभाग व पशुपाल विभाग के प्रवक्ताओं ने क्रमश गन्ना उत्पादन व पशुपाल के बारे में जानकारी दी ।कृष्ण पाल सिंह एडीओ कृषि ने कृषि यंत्र व पीएम कुसुम योजना की किसानों को जानकारी साझा की। कुसुम पाल सिंह एस एम एसएस,कुलदीप शर्मा एडीओ कृषि ने पराली प्रबंधन के बारे में जाकारी दी
इस मौके पर विकासखंड अधिकारी शैहेन्द्रसिंह विधान मंडल नीरज चौधरी ,महेश कुमार बीटीएम,अरुण कुमार tac,दीपेश कुमार Tac,अजीत सिंह tac,ब्रह्म दत्त शर्मा एटीएम व विजय पाल सिंह एटीएम व तहसील क्षेत्र के सैकड़ो किसान मौजूद रहे।
Comments