पूर्व सैनिकों की एक मीटिंग गढमुक्तेशवर में गुरुद्वारा प्रांगण में हुई
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 29 March, 2024 15:59
- 119

पूर्व सैनिकों की एक मीटिंग गढमुक्तेशवर में गुरुद्वारा प्रांगण में हुई
हापुड़ अनुज चौधरी
अध्यक्षता सूबेदार मेजर ओम बीर सिंह व संचालन कैप्टन राजेश चौधरी - जिलाध्यक्ष भारतीय पूर्व सैनिक संघ ने किया। मीटिंग का मुख्य विषय आगामी लोकसभा निर्वाचन में पूर्व सैनिकों की भूमिका पर हुई। मुख्य वक्ता वारंट आफिसर मनबीर सिंह ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान अवश्य करें ताकि राष्ट्र निर्माण में हमारी भागीदारी हो। गाजियाबाद से जनरल वी के सिंह का टिकट नहीं होने पर पूर्व सैनिकों की भावनाऐं आहत हुई है, परंतु किसी भी पार्टी द्बारा लिए गए निणिॆय का हमें सम्मान करना चाहिए। राजनैतिक दलों द्बारा पूर्व सैनिकों की उपेक्षा हमारी एकता का अभाव है हमें संगठित होकर अपनी ताकत दिखानी चाहिए। कैप्टन राजेश चौधरी ने कहा कि पूर्व सैनिकों को मतदान के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए। जे डबल्यू ओ जयपाल सिंह, सूबेदार जगहदीश चौहान व मनोज प्रधान द्बारा भी अपने विचार रखकर इसका सर्मथन किया। हवलदार आदिल ने कहा कि हमें इसके लिए पूर्व सैनिकों को बढ चढ कर हिस्सा लेना चाहिए।
Comments